---विज्ञापन---

BGMI

BGMI में बिखेरना है जलवा? तो उपयोग कीजिए ये 3 गन्स, विरोधियों को आसानी से कर देंगे चारों खाने चित!

BGMI में हर कोई अच्छी गन्स का उपयोग करना चाहता है। गलत चुनाव आपकी जीत को हार में बदल सकता है। कुछ ऐसी गन हैं, जिनका उपयोग फायदेमंद रह सकता है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 8, 2025 15:20
BGMI, Battlegrounds Mobile India
BGMI की ये गन कर सकते हैं उपयोग

Best Guns: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) में गन्स का काफी ज्यादा महत्व है। फाइट के दौरान गन ही काम आती है। इसी वजह से सही बंदूक का चुनाव बेहद अहम बन जाता है। कई लोग अच्छी गन का उपयोग करते हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलती है। चुनिंदा ऐसी गन हैं, जो गेम के टॉप पर है और उनका उपयोग विरोधियों को आसानी से चारों खाने चित कर सकता है।

1. Groza

BGMI में Groza को सबसे घातक गन माना जाता है। यह एयरड्रॉप में मिलती है और इसका डैमेज ज्यादा है। इसकी रेंज अच्छी है। आपके पास एक्सटेंडेड मैगजीन है, तो फिर आपको रोकना बेहद मुश्किल हो जाएगा। इसी वजह से अगर Groza आपको मिल रही है, तो इसे उठाने में ही फायदा है। इससे आप पूरे मैच में जलवा बिखेर सकते हैं और विरोधियों को अकेले ही आधे से ज्यादा धूल चटा सकते हैं। Groza को न सिर्फ क्लोज या मिड रेंज, बल्कि 6x लगाकर लॉन्ग रेंज में भी सिंगल शॉट पर उपयोग किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

2. AWM

AWM को काफी सारे लोग उपयोग करते हैं और यह सबसे बेहतरीन स्नाइपर है। इस गन को भी Groza की तरह सिर्फ एयरड्रॉप से प्राप्त कर सकते हैं। इसका डैमेज सबसे ज्यादा है और आप सीधा सिर पर निशाना लगाकर एक शॉट में विरोधी को चित कर सकते हैं। लॉन्ग रेंज में यह गन बेहद कारगर साबित होती है और अगर आपको यह मिलती है, तो फिर दोबारा सोचना नहीं है। गन उठाकर आपको विरोधियों को नॉक करने की कोशिश करनी चाहिए। इसके साथ 6x और 8x सबसे बढ़िया तरह से काम करेगा।

3. DP28

DP28 को BGMI की सबसे घातक गन माना जाता है। इसमें 47 बुलेट होती है और आपका निशाना अच्छा है, तो विरोधियों का सामने टिकना मुश्किल हो जाएगा। DP28 को मिड और लॉन्ग रेंज में उपयोग किया जा सकता है। जरूरत पड़ने पर क्लोज रेंज में भी यह गन बेहद खतरनाक हो जाती है। ऐसे में अगर किसी भी तरह से इस गन को इस्तेमाल करने का चांस मिल रहा है, तो फिर इसे छोड़ने की गलती नहीं करनी चाहिए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- BGMI में उपयोग कीजिए ये 3 तरीके, हेडशॉट परसेंट में आएगा बड़ा उछाल और कर पाएंगे तगड़ा प्रदर्शन!

First published on: Aug 08, 2025 03:19 PM

संबंधित खबरें