---विज्ञापन---

Gaming

BGMI और Free Fire MAX खेलने के लिए 15 हजार से कम कीमत में 3 शानदार फोन, गेमिंग का मजा होगा दोगुना

Best Phones Play BGMI & Free Fire MAX: गेमिंग के लिए सभी को अच्छे फोन्स की तलाश होती है. BGMI और Free Fire MAX को सबसे ज्यादा खेला जाता है. कई लोगों का बजट 15 हजार रूपये के करीब होता है और इसके बीच कई सारे फोन हैं, जो आप ले सकते हैं. इनमें प्रोसेसर अच्छा है और रिफ्रेश रेट भी तगड़ा है, जिससे गेमिंग का मजा दोगुना हो जाएगा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 16, 2025 15:53
Best Phones for BGMI Gaming
गेमिंग के लिए बेस्ट फोन

Best Gaming Phones Under 15000: BGMI और Free Fire MAX को भारत में बहुत पसंद किया जाता है. करोड़ों लोग हर दिन ये गेम खेलते हैं. अच्छा खेलने के लिए स्किल्स में सुधार करना होता है. हालांकि, अगर स्मार्टफोन अच्छा नहीं हो, तो मजा किरकिरा हो जाता है. कई लोग गेमिंग के लिए नया फोन लेने का मन बनाते हैं. इसके लिए 15,000 हजार का बजट काफी सही साबित हो सकता है. इतनी कीमत में कई ऐसे मोबाइल फोन हैं, जो गेमिंग का मजा दोगुना कर देंगे.

1. iQOO Z10x

BGMI और Free Fire MAX खेलने के लिए इस समय iQOO Z10x सबसे बढ़िया फोन है. इसका 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज का मॉडल 13,498 हजार रूपये का है. इसमें MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर है, जो गेमिंग के लिए शानदार विकल्प है. इसमें 6500mAh की बैटरी है और 120 Hz रिफ्रेश रेट है, जिससे गेम्स खेलने का मजा दोगुना हो जाएगा.

---विज्ञापन---
iQOO Z10x
iQOO Z10x फोन

ये भी पढ़ें:- BGMI के ‘विराट कोहली’ ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, 7 साल के शानदार सफर का अंत

2. Poco M7 5G

गेमिंग के लिए Poco M7 5G को बहुत पसंद किया जाता है और ये कम बजट में सबसे बेस्ट फोन है. इसमें 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम है, जो गेमिंग के लिए पर्याप्त है. इसका Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर भी कीमत के हिसाब से एकदम सही है. Poco M7 की कीमत 9,499 रूपये है. ये गेमिंग के लिए अच्छा है, क्योंकि कम कीमत में 120 Hz रिफ्रेश रेट मिल रहा है. अगर आप 8 जीबी रैम वाला फोन लेते हैं, तो वो भी 15 हजार से कम में आ जाएगा.

---विज्ञापन---
Poco M7 5G
Poco M7 5G फोन

3. Vivo T4x 5G

BGMI और Free Fire MAX के लिए Vivo T4x 5G शानदार विकल्प होगा. इस मोबाइल में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर है. 13,999 की कीमत का ये फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन में 120 Hz रिफ्रेश रेट है. इसकी स्टोरेज स्पीड, प्रोसेसर और कीमत सभी सही है. ऐसे में गेमिंग के लिए इसे भी चुना जा सकता है. Vivo T4x 5G न सिर्फ छोटे बल्कि Call of Duty और Minecraft जैसे बड़े गेम भी हैंडल कर सकता है.

Vivo T4x 5G
Vivo T4x 5G

ये भी पढ़ें:- BGMI टूर्नामेंट में ये टीम ‘मालामाल’, ग्रैंड फाइनल में बने नंबर 1, जीता लाखों का इनाम

First published on: Sep 16, 2025 03:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.