---विज्ञापन---

Zoom App को लेकर सरकार ने दी चेतावनी! तुरंत कर लें ये काम

Zoom App Hacking: साइबर क्राइम में एक और नया मामला सामने आया है। इस बार ये जूम ऐप्स (Zoom Apps) से जुड़ा हुआ है। अगर आप भी जूम ऐप का यूज करते हैं तो ये जानकारी आपके लिए काम की हो सकती है। हैकर्स (online Hacking) ने अटैक करने का एक नया प्लेटफॉर्म चुन लिया […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 20, 2022 12:14
Share :
Zoom App, Zoom App Hacking

Zoom App Hacking: साइबर क्राइम में एक और नया मामला सामने आया है। इस बार ये जूम ऐप्स (Zoom Apps) से जुड़ा हुआ है। अगर आप भी जूम ऐप का यूज करते हैं तो ये जानकारी आपके लिए काम की हो सकती है। हैकर्स (online Hacking) ने अटैक करने का एक नया प्लेटफॉर्म चुन लिया है। इस बार बैंक या गेमिंग ऐप्स नहीं बल्कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing App) के लिए यूज किए जाने वाले जूम ऐप को अपना हथियार बनाया है।

मिली रिपोर्ट के अनुसार जूम ऐप के जरिए हैकर्स यूजर्स को लूटने की कोशिश कर रहे हैं। हैक कर लोगों के बैंक खाते को खाली भी कर रहे हैं। ये देखते हुए भारतीय सरकार द्वारा चेताया भी गया है। आइए इसके बारे में डिटेल्स से जानकारी देते हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Amazon Mad on iPhone 12 Contest: मुफ्त में आईफोन 12 जीतने का बेहतरीन मौका, बस करना होगा ये छोटा सा काम

Zoom App को लेकर मिली चेतावनी

भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया दल (CERT-In) की ओर से जूम की हैकिंग को चेतावनी दी गई है। CERT-In ने बताया है कि जूम ऐप में कई सिक्योरिटी फ्लॉ हैं और जूम खुद हैकर्स को मीटिंग में जुड़ने के लिए अनुमति दे रहा है, जिससे मीटिंग के अन्य पार्टिसिपेन्ट्स को इस बारे में कोई जानकारी भी नहीं लग पाती है।

---विज्ञापन---

Zoom के जरिए हैकर्स कर रहे हैं अटैक

मीटिंग्स में जुड़कर हैकर्स के लिए ऑडियो और वीडियो की फीड्स हासिल कर आसान हो सकता है। इस दौरान अगर कोई शेयर हुई सेन्सिटिव जानकारी को भी वो आसानी एक्सेस कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि हैकर्स के इस थ्रेट लेवल को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने मीडियम’ केटेगरी में डाला गया है।

सरकार ने दी ये चेतावनी

सरकार और जूम ऐप का कहना है कि CVE-2022-28758, CVE-2022-28759 और CVE-2022-28760 नाम से तीन वल्नरबिलिटीज मिली हैं। इनके जरिए ऑन-प्रेमाइस मीटिंग कनेक्टर MMR को प्रभावित करते हैं। ऐप ने इसे लेकर 13 सितंबर, 2022 को चेतावनी दे दी थी। वहीं, सरकार की ओर से 19 सितंबर, 2022 को चेतावनी दी गई।

अभी पढ़ें Vivo Y52t 5G: 5000 mAh बैटरी और 8 जीबी रैम के साथ वीवो ने लॉन्च किया नया फोन, यहां जानें कीमत और फीचर्स

सुरक्षित रहने के लिए क्या करें

हैकर्स से बचाव के लिए सरकार की ओर से सुझाव दिया गया है कि यूजर्स अपने डेस्कटॉप पर जूम ऐप को अपडेट कर लें। ऐप का यूज फोन में करते हैं तो इसका लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें। इसी के साथ ही अपना गूगल क्रोम (Google Chrome) ब्राउजर भी जरूर अपडेट कर लें।

अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Sep 20, 2022 09:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें