Arattai vs WhatsApp: भारत में WhatsApp के लिए अब नया मुकाबला दिखाई देने लगा है. यह नया प्लेटफॉर्म है Arattai, जिसे Zoho ने बनाया है. यह ऐप 2021 में लॉन्च हुआ था, लेकिन हाल ही में इसे बहुत लोकप्रियता मिली है. इसका कारण है भारतीय सरकार का समर्थन, सोशल मीडिया पर चर्चा और यह कि ऐप Made in India है. Google Play Store और Apple App Store पर यूजर्स की संख्या में 100 गुना तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिससे लगता है कि यह WhatsApp को चुनौती दे सकता है.
Arattai और WhatsApp में फीचर्स का फर्क
WhatsApp और Arattai दोनों ही मैसेजिंग के बेसिक फीचर्स देते हैं जैसे टेक्स्ट मैसेज, फोटो और वीडियो शेयर करना, वॉइस नोट भेजना, और वॉइस व वीडियो कॉल. लेकिन Arattai ने कुछ ऐसे फीचर्स जोड़े हैं जो इसे अलग बनाते हैं.
- मल्टी-डिवाइस सपोर्ट: Arattai एक ही अकाउंट को पांच डिवाइस पर इस्तेमाल करने की सुविधा देता है, इसमें Android TV भी शामिल हैं. WhatsApp फिलहाल TV सपोर्ट नहीं करता.
- स्टोरीज और चैनल्स: Arattai में WhatsApp के स्टेटस और चैनल्स जैसी सुविधाएं हैं, जिससे मैसेजिंग और सोशल मीडिया का मिक्स मिलता है.
- पॉकेट फीचर: इसमें एक Pocket नाम का सेक्शन है, जहां यूजर अपने फोटो, वीडियो, नोट्स और रिमाइंडर खुद के लिए स्टोर कर सकते हैं. साथ ही Meetings टैब भी है, जिससे वीडियो मीटिंग शेड्यूल की जा सकती है.
- हल्का और स्मार्ट: Arattai को खास तौर पर कम मेमोरी वाले स्मार्टफोन और 2G/3G नेटवर्क पर आसानी से चलाने के लिए बनाया गया है. WhatsApp की तुलना में यह कम डेटा और कम सिस्टम रिसोर्स इस्तेमाल करता है.
Arattai इस्तेमाल करने के लिए फ्री
Arattai पूरी तरह से फ्री है. Zoho ने इसे बिना विज्ञापन के बनाया है और वादा किया है कि यूजर का डेटा टारगेटेड विज्ञापन के लिए इस्तेमाल नहीं होगा. Meta की तरह इसमें विज्ञापन नहीं दिखाई देंगे.
ग्रुप चैट का ऑप्शन
Arattai में WhatsApp की तरह ग्रुप चैट का भी ऑप्शन है. यूजर ग्रुप बना सकते हैं, जिसमें लगभग 1,000 सदस्य जुड़ सकते हैं. WhatsApp में यह लिमिट 1,024 है.
ये भी पढ़ें- WhatsApp का नया फीचर, अब कंट्रोल करें कौन रीशेयर कर सकता है आपका स्टेटस
सेफ्टी
सिक्योरिटी की बात करें तो WhatsApp में end-to-end encryption (E2EE) हर मैसेज, कॉल और फाइल पर लागू होती है. Arattai में फिलहाल यह पूरी तरह से सिर्फ वॉइस और वीडियो कॉल पर है. टेक्स्ट मैसेज की एन्क्रिप्शन पर Zoho काम कर रहा है और भविष्य में इसे बढ़ाने का वादा किया है.
फिर भी Arattai अपने डेटा प्राइवेसी के लिए मजबूत रुख रखता है. यह यूजर डेटा को विज्ञापन या किसी थर्ड पार्टी को नहीं बेचता. साथ ही, सभी डेटा सेंटर भारत में ही हैं, जिससे लोकल डेटा सुरक्षा पसंद करने वालों के लिए यह आकर्षक बनता है.
कौन-कौन से डिवाइस पर काम करता है
Arattai Android और iOS दोनों पर उपलब्ध है. इसे Google Play Store और Apple App Store से मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है. इसके अलावा, यह Windows, macOS, Linux और Android TV पर भी इस्तेमाल हो सकता है. यूजर अपने अकाउंट को एक साथ पांच डिवाइस पर सिंक कर सकता है.