YouTube New Update: दुनिया का सबसे लोकप्रिय वीडियो-स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube जल्द ही अपने यूज़र्स के लिए एक बड़ा अपडेट लेकर आ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, YouTube अब अपने प्लेटफॉर्म पर थर्ड-पार्टी कंटेंट को शामिल करने की योजना बना रहा है, ठीक उसी तरह जैसे Netflix और Amazon Prime Video पर देखने को मिलता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
यूट्यूब में जुड़ेंगे नए फीचर
YouTube में जल्द थर्ड-पार्टी कंटेंट और नया डिजाइन आएगा। टेक रिपोर्ट्स के अनुसार, YouTube जल्द ही Paramount और Max जैसे थर्ड-पार्टी पेड सर्विसेज को अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ने जा रहा है। इससे यूजर्स को अपने पसंदीदा शोज और मूवीज को YouTube पर ही एक्सेस करने की सुविधा मिलेगी।
हालांकि, यह कोई नया कॉन्सेप्ट नहीं है। 2022 में, YouTube ने अपने Movies and TV सेक्शन में ‘Primetime Channels’ फीचर लॉन्च किया था। इस फीचर के तहत SHOWTIME, STARZ, Paramount Plus, Vix Plus और AMC Plus जैसी 30 से अधिक सेवाओं का कंटेंट उपलब्ध कराया गया था। लेकिन, कम यूज़र इंटरेक्शन के कारण ये सुविधा ज्यादा लोकप्रिय नहीं हुई।
अब, YouTube एक बार फिर थर्ड-पार्टी कंटेंट को अपने प्लेटफॉर्म में इंटीग्रेट करने की योजना बना रहा है, लेकिन इस बार नया और आकर्षक डिजाइन भी पेश किया जाएगा।
YouTube का नया डिजाइन
अब यूट्यूब का लुक Prime Video और Disney+ जैसा होगा। नई रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि YouTube अपने इंटरफेस को पूरी तरह से बदलने की योजना बना रहा है। इसका नया डिजाइन ऐसा होगा कि यह Amazon Prime Video और Disney+ जैसे प्लेटफॉर्म्स को टक्कर दे सकता है।
नए इंटरफेस में शोज और मूवीज को अलग-अलग रो (Rows) में दिखाया जाएगा, जिससे यूजर्स को कंटेंट खोजने में आसानी होगी। YouTube का Primetime Channels सेक्शन भी पूरी तरह से नया रूप लेगा, जहां सभी पेड कंटेंट को एक ही जगह पर एक्सेस किया जा सकेगा।
इसके साथ ही YouTube में एक और नई सुविधा जोड़ी जाएगी, जिससे क्रिएटर्स अपने कंटेंट को अलग-अलग शो पेज में अरेंज कर सकेंगे। इससे वेब सीरीज और एपिसोड बेस्ड कंटेंट को खोजने में आसानी होगी।
कब मिलेगा नया अपडेट?
रिपोर्ट के अनुसार YouTube के इस नए डिजाइन और थर्ड-पार्टी कंटेंट इंटीग्रेशन को आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाएगा। इसकी मदद से यूजर्स को बेहतर स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा और YouTube को एक ऑल-इन-वन वीडियो प्लेटफॉर्म बनाना है।