YouTube Shorts Earning Tips: डिजिटल वर्ल्ड में भले ही कई एक से बढ़कर एक प्लेटफॉर्म जुड़ चुके हैं, लेकिन आज भी लोगों के बीच यूट्यूब ने अपनी खास जगह बना रखी है। बदलते समय के साथ यूट्यूब ने बदलाव भी किए और वीडियो के अलावा अपने यूजर्स को शॉर्ट्स के माध्यम से कमाने का मौका दिया है।
ऐसे में लोगों के यूट्यूब पर शॉट्स के जरिए कमाना आसान हो गया है तो कुछ लोगों को इससे सही तरह से कमाई करने का तरीका अभी पता नहीं है। ये ही कारण है कि इतनी मेहनत करने के बाद भी उनकी कोई शॉट्स चल नहीं पा रही है।
अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है या फिर आप भी यूट्यूब शॉर्ट्स बनाकर कमाई (YouTube Shorts Earn Tips) करने का सोच रहे हैं तो आइए पहले शॉट्स या वीडियो को वायरल करने का तरीका जान लेते हैं।
ये भी पढ़िए- YouTube Shorts से अब होगी अंधाधुंध कमाई! इन टिप्स से तुरंत वायरल होगा शॉट्स
Collab के साथ करें Remix with
यूट्यूब पर एक नया फीचर Collab है जिसे क्रिएशन टूल में शामिल किया गया है। इसके जरिए क्रिएटर को अन्य YouTube या शॉर्ट्स वीडियो के साथ शॉर्ट रिकॉर्ड करने की अनुमति मिलती है। Collab करने के साथ एडिटिंग या रिमिक्स करने का भी ऑप्शन है। रिमिक्स और Collab से आपकी शॉट्स जल्दी वायरल हो सकती है, जिसके बाद आपकी कमाई होने की उम्मीद बढ़ जाती है।
यूट्यूब पर आएं लाइव
एक क्रिएटर के लिए उनके फैन्स की मौजूदगी होना बेहद जरूरी है और इसके लिए इंटरेक्शन जरूरी है। आप यूट्यूब पर लाइव आकर लोगों से जुड़ सकते हैं, साथ ही उनसे अलग-अलग राय भी ले सकते हैं। इस तरह से आपको अपनी नई वीडियो या शॉर्ट्स बनाने में भी मदद मिल सकती है कि कौन सा टॉपिक आजकल ट्रेंडिंग पर है।
ट्रेंडिंग शॉट्स बनाने की करें कोशिश
शॉट्स बनाने के लिए आपको ट्रेडिंग कंटेंट पर जरूर ध्यान देना चाहिए। इस तरह से आपकी वीडियो जल्दी वायरल हो सकती है, जिससे आपकी कमाई भी हो सकती है।
ये भी पढ़िए- Samsung Galaxy Z Flip 5 की प्री-बुकिंग पर मिलेगा तगड़ा फायदा! जानें कीमत और ऑफर्स
क्वालिटी पर रखें खास ध्यान
इन सभी के साथ आपको शॉर्ट्स में वीडियो की क्वालिटी पर भी खास ध्यान देना चाहिए। इसके लिए ए़डिटिंग और वीडियो या इमेज क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए। इस तरह की क्वालिटी शॉट्स से आपके व्यूअर्स की भी बढ़ोतरी हो सकती है। एक अच्छी और सटीक जानकारी के साथ क्वालिटी वाले शॉट्स आपके व्यूअर्स की लिस्ट बढ़ा सकते हैं। इस तरह से भी आपकी कमाई हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं