---विज्ञापन---

Samsung Galaxy Z Flip 5 की प्री-बुकिंग पर मिलेगा तगड़ा फायदा! जानें कीमत और ऑफर्स

Samsung Galaxy Z Flip 5 Pre-Book Now: हाल ही में सैमसंग ने अपना लेटेस्ट फोल्डेबल फोन लॉन्च किया है।  सैमसंग ने गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 और गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 को भारत में कुछ दिन पहले लॉन्च किया है। दोनों फोल्डेबल फोन के बैक कवर पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 है। इसके अलावा दोनों […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 1, 2023 15:37
Share :
Samsung Galaxy Z flip 5 Pre-Booking, Samsung, samsung z flip 5 price, samsung z flip 5 release date in india, samsung z flip 5 pre order, samsung z flip, samsung z flip 5 flipkart, samsung z fold 5, samsung z flip 5 amazon, samsung z flip 4 price in india

Samsung Galaxy Z Flip 5 Pre-Book Now: हाल ही में सैमसंग ने अपना लेटेस्ट फोल्डेबल फोन लॉन्च किया है।  सैमसंग ने गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 और गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 को भारत में कुछ दिन पहले लॉन्च किया है। दोनों फोल्डेबल फोन के बैक कवर पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 है। इसके अलावा दोनों आईपीएक्स8 सपोर्ट, फ्लेक्स विंडो लैस और एयरक्राफ्ट ग्रेड आर्मर एल्युमीनियम फ्रेम से लेस हैं।

बात करें गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 की तो इसकी प्री-बुकिंग भारत में शुरु हो गई है। 27 जुलाई 2023 से सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 को सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। आइए सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---
Samsung Galaxy Z Flip 5 Pre-Book Offers & Availability

सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 की प्री-बुकिंग Samsung.com और फ्लिपकार्ट के माध्यम से कर सकते हैं। यहां पर प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 20 हजार रुपये का लाभ मिलेगा। इसके लिए 12 हजार रुपये का अपग्रेड + 8 हजार रुपये का बैंक कैशबैक शामिल है। आप फोन को 9 महीने तक के नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के तहत खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy Z Flip 5 Price 

सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 दो वैरिएंट में उपलब्ध है। इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 99,999 रुपये है। जबकि, इसके 8GB रैम + 512GB स्टोरेज की कीमत 1,09,999 रुपये है। इसके पुदीना, क्रीम, ग्रेफाइट और लैवेंडर कलर ऑप्शन्स हैं।

---विज्ञापन---

Samsung Galaxy Z Flip 5 Specifications

सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 में 6.7 इंच का डिस्प्ले है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर है, जिसे 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इस फोन में 3700 एमएएच की बैटरी है। फोन में 12MP + 12MP के साथ डुअल कैमरा सपोर्ट मिलता है। फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10MP का कैमरा है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 पर वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एक्स, एनएफसी, ब्लूटूथ v5.30, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, 3 जी और 4 जी (बैंड 40 के लिए सपोर्ट के साथ) कनेक्टिविटी ऑप्शन्स शामिल हैं।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Aug 01, 2023 03:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें