YouTube New Features 2025: पिछले कुछ वक्त में गूगल ने यूट्यूब के लिए कई नए फीचर्स को रोल आउट किया है जबकि प्रीमियम यूजर्स के लिए तो सबसे खास फीचर्स पेश किए हैं। आए दिन इसका क्रेज बढ़ रहा है। हालांकि कुछ लोग यूट्यूब प्रीमियम फ्री में इस्तेमाल करने के लिए वीडियो लाइट जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स का सहारा भी ले रहे हैं, जबकि कुछ इसके सब्सक्रिप्शन पर हर महीने पैसे खर्च कर रहे हैं और बेहतरीन फीचर्स का मजा ले रहे हैं। वहीं, एक बार फिर गूगल ने यूट्यूब प्रीमियम यूजर्स के लिए कई जबरदस्त फीचर्स पेश किए हैं। चलिए इन फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं…
High-Quality Sound
अगर आप High-Quality Sound में यूट्यूब वीडियो देखना चाहते हैं तो गूगल अब आपके लिए 256kbps बिटरेट पर ऑडियो सपोर्ट लेकर आया है। इस अपग्रेड के साथ साउंड क्वालिटी नेक्स्ट लेवल पर पहुंच जाती है जिससे म्यूजिक और वीडियो देखने का एक्सपीरियंस और भी जबरदस्त हो जाता है। YouTube Music पर ये फीचर पहले से मौजूद है, लेकिन अभी आप इसे यूट्यूब वीडियो में भी एन्जॉय कर सकते हैं।
PiP मोड में चलेंगे शॉर्ट्स
इतना ही नहीं अब आप यूट्यूब शॉर्ट्स का मजा पिक्चर-इन-पिक्चर यानी PiP मोड में भी ले सकते हैं। पहले इस फीचर को सिर्फ रेगुलर वीडियो के लिए रोल आउट किया गया था लेकिन अभी आप इसे शॉर्ट्स में भी यूज कर सकते हैं। ऐसे में आप WhatsApp का इस्तेमाल करते हुए शॉर्ट्स वीडियोस का मजा ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें : गजब के AI फीचर्स, पावरफुल कैमरा के साथ Galaxy S25 Series लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
ऑफलाइन चलेंगे शॉर्ट्स
iOS यूजर्स के लिए तो कंपनी गजब का शॉर्ट्स में ऑटोमेटिकली डाउनलोड फीचर लेकर आई है जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट यानी ऑफलाइन शार्ट वीडियो देख सकते हैं।
खास Ask Music फीचर
इसके अलावा गूगल ने यूट्यूब म्यूजिक में “Ask Music” नाम से एक नया फीचर पेश किया है। इस फीचर की मदद से आप सिर्फ एक वॉयस कमांड से स्पेसिफिक प्लेलिस्ट या म्यूजिक का मजा ले सकते हैं।
Ask Chat फीचर
खास iPhone वालों के लिए गूगल ने YouTube ऐप में एक नया Ask Chat बटन भी ऐड किया है। इस बटन की मदद से आप वीडियो में जो दिख रहा है उससे जुड़ा अपना कोई भी सवाल पूछ सकते हैं।