Smartphone trends 2025: साल 2025 स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए किसी मामूली अपग्रेड का साल नहीं रहा. यह सिर्फ बेहतर कैमरा या थोड़ा तेज प्रोसेसर तक सीमित नहीं था. 2025 ऐसा साल रहा, जब कंपनियों ने खुलकर एक्सपेरिमेंट किए. कहीं बैटरी साइज ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़े, कहीं फोन फिर से छोटे होने लगे, गेमिंग को मेनस्ट्रीम बना दिया गया, AI हर फीचर में घुस गया और बिना ज्यादा शोर किए फ्लैगशिप फोन्स की कीमतें भी चुपचाप बढ़ा दी गईं. 2026 में कदम रखने से पहले, एक नजर डालते हैं उन पांच बड़े स्मार्टफोन ट्रेंड्स पर जिन्होंने 2025 की पहचान बना दी.
1. 7000mAh बैटरी बनी नया नॉर्मल
कुछ साल पहले तक 5000mAh बैटरी को परफेक्ट माना जाता था, लेकिन 2025 में यह सोच पूरी तरह बदल गई. कंपनियों ने समझ लिया कि यूजर्स अब बैटरी को लेकर कोई समझौता नहीं चाहते. सिलिकॉन-कार्बन बैटरी टेक्नोलॉजी की वजह से बिना फोन को ज्यादा मोटा किए बड़ी बैटरी देना आसान हो गया. नतीजा यह हुआ कि मिड-रेंज ही नहीं, फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में भी 7000mAh बैटरी आम हो गई. Vivo T4 ने 7300mAh बैटरी दी, Oppo K13 सीधे 7000mAh तक पहुंचा और iQOO Neo 10, OnePlus Nord CE5 और Poco F7 जैसे फोन्स ने भी इस ट्रेंड को मजबूत किया. साल के अंत तक Oppo Find X9 सीरीज और Realme GT 8 Pro जैसे प्रीमियम फोन्स में भी यह बदलाव साफ नजर आया.
2. कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन्स की वापसी
पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन इतने बड़े हो चुके थे कि एक हाथ से इस्तेमाल करना किसी एक्सरसाइज से कम नहीं लगता था. 2025 में यूजर्स ने जैसे साफ संदेश दे दिया कि अब छोटे और आसान फोन चाहिए. ब्रांड्स ने इस मांग को समझा और कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन्स की वापसी हुई. OnePlus 13s, Vivo X200 FE, iPhone Air और Samsung Galaxy S25 Edge जैसे फोन्स ने दिखा दिया कि छोटा साइज होने का मतलब कमजोर फीचर्स नहीं होता. ये फोन प्रीमियम स्पेसिफिकेशन्स के साथ आए और जेब में भी ज्यादा भारी महसूस नहीं हुए.
3. गेमिंग फोन्स बने मेनस्ट्रीम
2025 में मोबाइल गेमिंग ने खासकर भारत में जबरदस्त उछाल देखा, जहां गेमर्स की संख्या 50 करोड़ के पार पहुंच गई. इसका असर स्मार्टफोन डिजाइन पर साफ दिखा. अब गेमिंग फीचर्स सिर्फ निच प्रोडक्ट्स तक सीमित नहीं रहे. बड़े वेपर चैंबर, एक्टिव कूलिंग फैन, शोल्डर ट्रिगर्स, RGB लाइट्स और 144Hz से 165Hz तक के हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले आम होते चले गए. Oppo K13 Turbo, iQOO 15, OnePlus 15 और Realme GT 8 Pro जैसे फोन्स सीधे हार्डकोर गेमर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च हुए. यहां तक कि Apple ने भी पहली बार iPhone 17 Pro मॉडल्स में वेपर चैंबर कूलिंग दी, जो बताता है कि मोबाइल गेमिंग अब कितनी बड़ी हो चुकी है.
4. AI ने शोर से आगे बढ़कर काम दिखाया
अगर 2024 AI के शोर का साल था, तो 2025 AI के असली काम का साल साबित हुआ. इस बार फोकस एजेंटिक AI पर रहा, यानी ऐसा AI जो सिर्फ आदेश का इंतजार न करे बल्कि खुद हालात समझकर काम करे. ऑन-डिवाइस AI ने असली कमाल दिखाया. कॉल के दौरान रियल-टाइम ट्रांसलेशन, मीटिंग और डॉक्युमेंट का तुरंत सार, स्मार्ट फोटो एडिटिंग और समझदार रिमाइंडर्स अब प्रीमियम फोन्स में आम हो गए. Google ने Pixel 10 सीरीज के साथ Gemini Live और Magic Cue से बढ़त बनाई, Samsung ने Galaxy S25 Ultra में Galaxy AI को और मजबूत किया. वहीं Apple इस रेस में थोड़ा शांत नजर आया, जिससे 2026 को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई.
5. फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की बढ़ती कीमतें
2025 में एक और ट्रेंड बहुत साफ नजर आया और वह था फ्लैगशिप फोन्स की बढ़ती कीमतें. कई ब्रांड्स ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन्स की कीमतों में 15 से 30 फीसदी तक का इजाफा किया. Realme GT 8 Pro की कीमत 59,999 से सीधे 72,999 रुपये पहुंच गई. iQOO के फ्लैगशिप फोन्स में करीब 18,000 रुपये तक का उछाल देखने को मिला. Oppo Find X9 Pro 1,09,999 रुपये में लॉन्च हुआ और Vivo X300 सीरीज भी सस्ती नहीं रही. Apple भी इससे अछूता नहीं रहा. iPhone 17 की शुरुआती कीमत 82,900 रुपये रही, जबकि 17 Pro और 17 Pro Max की कीमतें 1.34 लाख और 1.49 लाख रुपये तक पहुंच गईं. साफ है कि 2025 के बाद फ्लैगशिप फोन लेना अब पहले से कहीं ज्यादा भारी जेब मांगता है. ऐसे में अब लगता है आने वाले साल में भी यही ट्रेंड रहेगा.
ये भी पढ़ें- 2025 में iPhone में सबसे ज्यादा डाउनलोड की गई ये ऐप, क्या आपके फोन में भी है?










