---विज्ञापन---

Xiaomi Watch S1 Pro स्मार्टवॉच लॉन्च, फीचर्स जानकर आप भी कहेंगे- अरे वाह!

Xiaomi Watch S1 Pro Launched: चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी शाओमी ने MWC 2023 में अपने कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया तो कई लॉन्च हुए प्रोडक्ट्स में आने वाले लेटेस्ट फीचर का खुलासा किया है। कंपनी की ओर से शाओमी 13 सीरीज (Xiaomi 13 Series) के स्मार्टफोन को लॉन्च करने के अलावा MIUI 14 अपडेट फोन […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 28, 2023 11:30
Share :
Xiaomi Watch S1 Pro Smartwatch, xiaomi smartwatch, Xiaomi Watch S1 Pro India, mwc 2023

Xiaomi Watch S1 Pro Launched: चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी शाओमी ने MWC 2023 में अपने कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया तो कई लॉन्च हुए प्रोडक्ट्स में आने वाले लेटेस्ट फीचर का खुलासा किया है। कंपनी की ओर से शाओमी 13 सीरीज (Xiaomi 13 Series) के स्मार्टफोन को लॉन्च करने के अलावा MIUI 14 अपडेट फोन और बड्स 4 प्रो ट्रू वायरलेस इयरफ़ोन (Buds 4 Pro Wireless Earphones) का ऐलान किया जा चुका है।

कंपनी ने MWC 2023 में अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच की भी घोषणा की है। शाओमी वॉच एस1 प्रो को भी इस इवेंट के दौरान कंपनी ने घोषित कर दिया है। इस डिवाइस की घोषणा चीन में अगस्त 2022 में की गई थी, लेकिन अब अन्य वैश्विक बाजारों के लिए भी इसकी घोषणा कर दी गई है। हालांकि, भारत में ये अभी लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इस बारे में कोई शब्द नहीं है। आइए शाओमी वॉच एस1 प्रो की कीमत और खासियत जानते हैं।

---विज्ञापन---

Xiaomi Watch S1 Pro Price and Availability

शाओमी वॉच एस1 प्रो को मूल रूप से चीन में अगस्त 2022 में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत CNY 1499 (लगभग 17,900 रुपये) है। वैश्विक संभावित कीमत EUR 299 (लगभग 26,200 रुपये) से थोड़ी अधिक हो सकती है। इसके दो वेरिएंट रबर स्ट्रैप के साथ ब्लैक कलर ऑप्शन और लेदर स्ट्रैप के साथ सिल्वर में उपलब्ध होंगे।

और पढ़िए – OnePlus 11R 5G की आज से भारत में बिक्री होगी शुरू, जानिए कीमत, सेल ऑफर और बहुत कुछ

---विज्ञापन---

Xiaomi Watch S1 Pro Specifications

शाओमी वॉच एस1 प्रो में स्टेनलेस स्टील की बॉडी है, जिसमें घूमने वाला क्राउन, एक अतिरिक्त फिजिकल बटन और सफ़ायर ग्लास है। इसमें 1.47 इंच का गोल AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 480×480 पिक्सल है। डिवाइस MIUI वॉच ओएस द्वारा संचालित है।

Xiaomi Watch S1 Pro features

इसमें लोकप्रिय जीपीएस टेक्नॉलोजी के सपोर्ट के साथ बिल्ट इन सैटेलाइट लोकेशन ट्रैकिंग है। इसके अलावा स्लीप, हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग के साथ कई अन्य स्वास्थ्य और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स भी हैं। 100 से अधिक फिटनेस ट्रैकिंग मोड हैं, और स्मार्टवॉच पर कॉल करना भी संभव है।

अतिरिक्त फीचर्स में समर्थित स्मार्टफोन से रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के सपोर्ट के साथ वायरलेस चार्जिंग, कॉन्टैक्टलेस पेमेंट के लिए एनएफसी और एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट शामिल हैं। इसमें 5ATM वाटर रेसिस्टेंस और 500mAh की बैटरी है, जिसमें एक बार चार्ज करने पर 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ का दावा किया गया है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 27, 2023 05:27 PM
संबंधित खबरें