---विज्ञापन---

OnePlus 11R 5G की आज से भारत में बिक्री होगी शुरू, जानिए कीमत, सेल ऑफर और बहुत कुछ

OnePlus 11R 5G Sale Price and Offers: वनप्लस ने हाल ही में अपना वनप्लस 11आर 5जी भारत में लॉन्च किया है जिसकी बिक्री आज यानी 28 फरवरी से शुरू होगी। दोपहर 12 बजे से फोन को खरीदने के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा। इस पहली सेल के दौरान कई ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 28, 2023 11:30
Share :
OnePlus 11R 5G Sale Price, OnePlus 11R 5G Sale Offers, OnePlus 11R 5G Price and Offers, OnePlus 11R 5G Price, OnePlus 11R 5G

OnePlus 11R 5G Sale Price and Offers: वनप्लस ने हाल ही में अपना वनप्लस 11आर 5जी भारत में लॉन्च किया है जिसकी बिक्री आज यानी 28 फरवरी से शुरू होगी। दोपहर 12 बजे से फोन को खरीदने के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा। इस पहली सेल के दौरान कई ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। आइए वनप्लस 11आर 5जी पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में जानते हैं।

OnePlus 11R 5G Sale and Availability

भारत में वनप्लस 11आर 5जी को खरीदने के लिए 28 फरवरी को दोपहर 12 बजे से उपलब्ध कर दिया जाएगा। इस फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट OnePlus.in, वनप्लस स्टोर ऐप (OnePlus Store App), वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स (OnePlus Experience Stores) और Amazon की आधिकारिक साइट (Amazon.in) से खरीदा जा सकता है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –POCO C55 की आज से शुरू होगी बिक्री, जानिए खासियत और कीमत

OnePlus 11R 5G Discount and Offers

  • पहले 1000 खरीदारों को विशेष रूप से OnePlus.in और OnePlus Store App पर OnePlus गेमिंग ट्रिगर भी प्राप्त होगा।
  • आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड पर ईएमआई लेनदेन के माध्यम से वनप्लस 11आर 5जी की खरीद पर 1,000 रुपये की इंस्टैंट छूट मिलेगी।
  • Citibank क्रेडिट कार्ड और EMI लेनदेन के माध्यम से वनप्लस 11R 5G पर 1000 रुपये की इंस्टैंट छूट का लाभ उठा सकते हैं।
  • यूजर्स वनप्लस, सैमसंग और आईओएस 4जी डिवाइसेज पर 3000 रुपये के एक्सचेंज बोनस का भी लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट, वनप्लस स्टोर ऐप और वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स से खरीदारी करनी होगी।
  • फोन पर रेड केबल केयर यूजर्स को 12 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी, 120 जीबी क्लाउड स्टोरेज और 999 रुपये में सीमित अवधि के लिए और भी बहुत कुछ देगी।
  • रेड केबल क्लब के सभी सदस्य जिनके साथ मौजूदा वनप्लस फोन डिवाइस जुड़े हुए हैं वो वनप्लस 11आर 5जी या सीमित अवधि के लिए 2,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।
  • यूजर OnePlus.in और वनप्लस स्टोर ऐप पर हर वनप्लस 11R 5G की खरीद के साथ जीरो कॉस्ट पर 6 महीने के Spotify प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का लाभ उठा सकते हैं।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Feb 28, 2023 09:41 AM
संबंधित खबरें