---विज्ञापन---

कुछ वैश्विक बाजारों में Xiaomi Smart Band 7 NFC की बिक्री शुरू, जानें कीमत-स्पेक्स

Xiaomi Smart Band 7 NFC: शाओमी ने इस महीने की शुरुआत में अपने स्मार्ट बैंड 7 NFC को वैश्विक बाजार के लिए लॉन्च किया था। चीन में इसके आधिकारिक अनावरण के लगभग एक साल बाद वैश्विक लॉन्च हुआ। अब, पोलैंड सहित दुनिया भर के कुछ देशों में शाओमी के इस स्मार्टवॉच की बिक्री शुरू हो […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Apr 19, 2023 11:34
Share :
Xiaomi Smart Band 7 NFC

Xiaomi Smart Band 7 NFC: शाओमी ने इस महीने की शुरुआत में अपने स्मार्ट बैंड 7 NFC को वैश्विक बाजार के लिए लॉन्च किया था। चीन में इसके आधिकारिक अनावरण के लगभग एक साल बाद वैश्विक लॉन्च हुआ। अब, पोलैंड सहित दुनिया भर के कुछ देशों में शाओमी के इस स्मार्टवॉच की बिक्री शुरू हो गई है। यहां हम आपको इसकी कीमत और फीचर्स की जानकारी देंगे।

Xiaomi Smart Band 7 NFC की क्या है कीमत?

पोलैंड में शाओमी के इस स्मार्ट बैंड 7 NFC की कीमत PLN 299 (~$71) रखी गई है। हालांकि, यूरोपिय बाजार में इसकी कीमत क्या है, इस बारे में जानकारी नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि यूरोप में स्मार्ट बैंड 7 एनएफसी की कीमत € 69.99 के आसपास हो सकती है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – Vivo T2 5G पर मिलेगी बंपर छूट! इस दिन से शुरू है बिक्री, जानें ऑफर्स

Xiaomi Smart Band 7 NFC के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टवॉच में 1.62 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 500 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल प्रदान करता है। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 490 x 192 पिक्सल है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 326 ppi है। इस वॉच में आपको 3-एक्सिस एक्सेलेरोमीटर, 3-एक्सिस गायरोस्कोप, पीपीजी हार्ट रेट सेंसर और एसपीओ2 सेंसर मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः Vivo X90 सीरीज की भारत में लॉन्चिंग डेट कंफर्म, जानें कीमत-फीचर्स

---विज्ञापन---

स्मार्ट बैंड 7 एनएफसी 110 से अधिक फिटनेस मोड्स से लैस है, जिसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग, स्ट्रेस ट्रैकिंग, मेंस्ट्रुअल साइकल मॉनिटरिंग सहित अन्य फीचर्स शामिल हैं।

Xiaomi Smart Band 7 NFC ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी का उपयोग करता है और Mi फिटनेस ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन के साथ जोड़ा जाता है, जिसे पहले Xiaomi Wear के नाम से जाना जाता था। 5 एटीएम की वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ, डिवाइस एक बार फुल चार्ज होने पर दो सप्ताह तक चल सकता है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं 

HISTORY

Written By

Sumit Kumar

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 18, 2023 07:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें