---विज्ञापन---

OnePlus छोड़िए! Xiaomi का फ्लैगशिप किलर मिल रहा है सस्ते में, YouTube प्रीमियम भी मिलेगा फ्री    

Xiaomi 14 Civi in india: Xiaomi के फ्लैगशिप फोन की आज से सेल शुरू हो गई है जिसे आप अभी काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। चलिए इसकी कीमत से लेकर लॉन्च ऑफर से जुड़ी सभी डिटेल्स जानते हैं...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jun 20, 2024 12:06
Share :
Xiaomi 14 Civi

Xiaomi 14 Civi in india: पिछले हफ्ते लॉन्च हुआ पॉपुलर फ्लैगशिप किलर Xiaomi 14 Civi ऑफिशियल तौर पर आज यानी 20 जून से Xiaomi की ऑफिशियल वेबसाइट, Flipkart और अन्य रिटेल चैनल्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है। Xiaomi 14 Civi में आपको Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट देखने को मिल रहा है और ये सीधे तौर पर Samsung Galaxy S23 FE, Vivo V30 Pro और OnePlus को टक्कर दे रहा है। Xiaomi के भारत में पहली बार Civi फोन पेश किया है, लॉन्च ऑफर के तहत ये डिवाइस अभी काफी सस्ते में मिल रहा है। चलिए इस डील के बारे में जानते हैं…

Xiaomi 14 Civi की कीमत और ऑफर

Xiaomi 14 Civi की कीमत बेस 8 GB RAM और 256 GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 42,999 रुपये से शुरू होती है जबकि 12 GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट का प्राइस 47,999 रुपये है। ग्राहक ICICI बैंक या HDFC बैंक कार्ड का इस्तेमाल करके 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ले सकते हैं। इतना ही नहीं कंपनी 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है।

---विज्ञापन---

इससे ये काफी बेहतरीन डील बन जाती है। फोन को आप शैडो ब्लैक (AG ग्लास), माचा ग्रीन (वेगन लेदर) और क्रूज ब्लू (AG ग्लास) शेड्स में खरीद सकते हैं। अभी फोन को खरीदने पर कंपनी ग्राहकों को 3 महीने के लिए YouTube प्रीमियम और छह महीने के लिए Google One फ्री दे रही है, साथ ही Xiaomi Priority Club का एक्सेस भी आपको इस फोन के साथ मिलने वाला है।

Xiaomi 14 Civi

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : WhatsApp के वीडियो और ऑडियो कॉल में बड़ा बदलाव

Xiaomi 14 Civi के स्पेसिफिकेशन

Xiaomi 14 Civi के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.55-इंच 1.5K AMOLED पैनल देखने को मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz और टच सैंपलिंग रेट 240 Hz है। इसमें 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। डिवाइस में HDR10+, डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन दिया गया है। डिवाइस में 12 GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ नया स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है।

मिलेगा AI फ्रंट-फेसिंग कैमरा

कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन में 50MP OIS शूटर के साथ 50 MP Leica पोर्ट्रेट शूटर और 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए Xiaomi 14 Civi में 32MP का डुअल AI फ्रंट-फेसिंग कैमरा देखने को मिलता है। स्मार्टफोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Jun 20, 2024 12:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें