---विज्ञापन---

X की सेवाएं हुई ठप, टाइमलाइन देखने में यूजर्स को हो रही परेशानी

X डाउन होने की खबरें समय- समय पर आती रहती है। इसमें किसी भी तरह की परेशानी होने पर यूजर्स अपनी शिकायत ट्वीट के माध्यम से करते हैं। इसके साथ ही कुछ लोग एक्स के मालिक एलन मस्क को टैग कर मीम्स भी शेयर करते हैं। वहीं दूसरी तरफ यूजर्स को ट्वीट करने के साथ […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 17, 2023 19:43
Share :
twitter down today in india,x down,twitter app not working,twitter website down,what happened to twitter,twitter outage map,twitter down news,

X डाउन होने की खबरें समय- समय पर आती रहती है। इसमें किसी भी तरह की परेशानी होने पर यूजर्स अपनी शिकायत ट्वीट के माध्यम से करते हैं। इसके साथ ही कुछ लोग एक्स के मालिक एलन मस्क को टैग कर मीम्स भी शेयर करते हैं। वहीं दूसरी तरफ यूजर्स को ट्वीट करने के साथ ही टाइमलाइन रिफ्रेश करने में भी दिक्कत होती है। क्या आपको भी एक्स के कुछ फीचर का इस्तेमाल करने में परेशानी हो रही है। आइए आपको एक्स (पूर्व में ट्विटर) डाउन होने के बारे में विस्तार से बताते हैं।

X की ये सेवाएं हुई ठप

एक्स इस्तेमाल करने वाले यूजर्स पोस्ट और ट्वीट को नहीं देख पा रहे हैं। इसकी सेवाएं ठप होने की वजह से लोग ट्विटर पर अपने अलावा लोगों के पोस्ट भी नहीं देख पा रहे हैं। आज 17 सितंबर 2023 को 12 बजे से ही यूजर्स को इस तरह की परेशानी हो रही है। इसकी पुष्टि डाउन डिटेक्टर की तरफ से की गई है। टाइमलाइन रिफ्रेश करने पर यूजर्स को दिक्कत आ रही है, इसमें एरर आने पर अपना भी टाइमलाइन नहीं देख सकते।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अब स्मार्टफोन में किसी को भी देखें लाइव, बस करना होगा ये काम

डाउन डिटेक्टर ने दी जानकारी

एक्स डाउन होने की जानकारी डाउन डिटेक्टर की तरफ से भी दी गई है। हालांकि एक्स ऐप यूजर्स बिना किसी परेशानी के सभी फीचर्स का इस्तेमाल कर पा रहे हैं। डाउन डिटेक्टर के अनुसार केवल एक्स वेबसाइट इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को परेशानी हो रही थी। अगर आप भी वेब वर्जन पर एक्स चलाते हैं तो आज कुछ फीचर्स का इस्तेमाल करने में दिक्कत हो सकती है।

---विज्ञापन---

चौथी बार हुआ ट्विटर डाउन

आपको बताते चलें कि एलन मस्क के द्वारा ट्विटर को खरीदने के बाद ये चौथी बार है जब यूजर्स को इस तरह की परेशानी हुई है। इससे पहले जुलाई में सेवाएं ठप होने की वजह से देशभर के यूजर्स प्रभावित हुए थे। इसे लेकर बाद में लगभग 4000 से ज्यादा लोगों ने ट्वीट कर शिकायत की थी। कुछ यूजर्स इसकी शिकायत फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कर रहे थे।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Sep 17, 2023 04:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें