---विज्ञापन---

Twitter पर फिर से शुरू हो रहा है ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन, देनी होगी इतनी कीमत

Twitter Blue Tick Paid Service: ट्विटर एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। एलन मस्क के आते ही प्लेटफॉर्म पर तरह-तरह के बदलावों की चर्चा बनी हुई है, जिनमें से एक ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन है। पहले जहां प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड सर्विस के तहत फ्री में ब्लू […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 26, 2024 21:35
Share :
Twitter Blue Tick, Twitter Blue Tick Paid Service

Twitter Blue Tick Paid Service: ट्विटर एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। एलन मस्क के आते ही प्लेटफॉर्म पर तरह-तरह के बदलावों की चर्चा बनी हुई है, जिनमें से एक ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन है।

पहले जहां प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड सर्विस के तहत फ्री में ब्लू टिक हासिल किया जा सकता था। वहीं, अब पेड प्रीमियम वेरिफाइड सर्विस ट्विटर ब्लू को लाया गया है। इस सर्विस की शुरुआत पहले ही चुनिंदा देशों में की जा चुकी थी, लेकिन पिछले महीने फर्जी खाते की समस्या के कारण सर्विस को बंद कर दिया गया था।

---विज्ञापन---

हालांकि, अब इस सर्विस (Twitter Blue Tick Service) को फिर से शुरू करने की बात कही है। बताया जा रहा है कि 12 दिसंबर, सोमवार से पेड प्रीमियम वेरिफाइड सर्विस ट्विटर ब्लू को सभी यूजर्स के लिए शुरू किया जाएगा। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि एप्पल यूजर्स के लिए सब्सक्रिप्शन की कीमत अधिक होगी।

और पढ़िए Infinix Zero Ultra जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा 200MP तक कैमरा और भी बहुत कुछ

---विज्ञापन---

Apple यूजर को देना होगा अधिक भुगतान

कंपनी ने 11 दिसंबर, शनिवार को एक ट्वीट में कहा कि ट्विटर सोमवार को अपनी सब्सक्रिप्शन सेवा ट्विटर ब्लू के नए एडिशन को एप्पल उपयोगकर्ताओं के लिए अधिक कीमत पर फिर से लॉन्च करेगा। रिवैम्पड सेवा ग्राहकों को ट्वीट एडिट करने, 1080p वीडियो अपलोड करने और खाता वेरिफाइड के बाद ब्लू टिक प्राप्त करने की अनुमति देगा।

आपको बता दें कि ट्विटर ब्लू की रीलॉन्च के साथ इसके सब्सक्रिप्शन चार्जेस का एलान कर दिया गया है। वेब यूजर्स को ट्विटर ब्लू (Twitter Blue Tick Paid Service) के लिए 8 डॉलर चुकाने होंगे। वहीं, ऐपल यूजर्स को 11 डॉलर प्रतिमाह सब्सक्रिप्शन (iPhone Blue Tick Subscription Cost) चार्ज देना होगा।

और पढ़िए Wind Generator: अब बेफिक्र होकर चलाएं कोई भी डिवाइस, नहीं आएगा बिजली का बिल

नहीं बताया एप्पल से अधिक शुल्क लेना का कारण

ट्विटर ने ये नहीं बताया कि वेब पर अन्य लोगों की तुलना में ऐप्पल उपयोगकर्ताओं से अधिक शुल्क क्यों लिया जा रहा है, लेकिन ऐसी मीडिया रिपोर्टें आई हैं कि कंपनी ऐप्पल ऐप स्टोर में चार्ज किए गए शुल्क को ऑफसेट करने के तरीकों की तलाश कर रही थी।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

(canadianpharmacy365.net)

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

rahul solanki

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 11, 2022 11:33 AM
संबंधित खबरें