---विज्ञापन---

Wind Generator: अब बेफिक्र होकर चलाएं कोई भी डिवाइस, नहीं आएगा बिजली का बिल

Wind Generator for Free Electricity: सर्दियों की शुरुआत हुई नहीं कि कई खर्चों के साथ बिजली की खपत भी दुगनी होने लगती है। कितना भी बिजली का कम इस्तेमाल करने की सोचें, लेकिन गर्मियों की तुलना में बिल बढ़कर ही आता है। इसका कहीं ना कहीं कारण हीटिंग अप्लायंसेज का अधिक इस्तेमाल करना है। अगर […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 12, 2022 11:29
Share :
Wind Generator for Free Electricity, Electricity Bill Reduce Tips

Wind Generator for Free Electricity: सर्दियों की शुरुआत हुई नहीं कि कई खर्चों के साथ बिजली की खपत भी दुगनी होने लगती है। कितना भी बिजली का कम इस्तेमाल करने की सोचें, लेकिन गर्मियों की तुलना में बिल बढ़कर ही आता है। इसका कहीं ना कहीं कारण हीटिंग अप्लायंसेज का अधिक इस्तेमाल करना है।

अगर आप भी सर्दियों में बिजली का बिल ज्यादा आने से परेशान हैं तो इसका एक हल हम आपके लिए लेकर आए हैं। दरअसल, आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिना बिजली के इस्तेमाल (Free Electricity Device) से घर के कई इलेक्ट्रिक डिवाइजों को चला सकता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए Infinix Zero Ultra जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा 200MP तक कैमरा और भी बहुत कुछ

कौन सा है ये डिवाइस

अमेजन, फ्लिपकार्ट समेत कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर विंड एनर्जी डिवाइस उपलब्ध है। आज हम आपको Qingyuan नामक कंपनी का Wind Generator बताने जा रहे हैं जो 12V 1200W के साथ है। इस विंड पावर्ड जेनरेटर की कीमत बड़े लेवल पर मिलने वाले विंड टरबाइन से काफी कम है।

---विज्ञापन---

विंड पावर्ड जेनरेटर कैसे करेगा काम?

विंड पावर्ड जेनरेटर का चलाने के लिए आपको इसे घर की छत पर रखना होगा। इसके लिए आपको कुछ खास करने की जरूरत नहीं होगी। सिर्फ छत पर रखने के बाद आपके लिए बिजली देने का काम करेगा।

और पढ़िए OnePlus का नया 4K Android TV भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत

विंड पावर्ड जेनरेटर की कीमत क्या है?

विंड पावर्ड जेनरेटर का इस्तेमाल आप अपने घर की छत पर रखकर कर सकते हैं। घर के टॉप फ्लोर पर रखने से ये डिवाइस हवा के दबाव के साथ काम करेगा। इसकी कीमत लगभग 46,406 रुपये है।

क्या है विंड पावर्ड जेनरेटर की खासियत

विंड पावर्ड जेनरेटर के खासियत की बात करें तो ये सबसे ज्यादा हवा होने पर काम करता है। दरअसल, ये टरबाइन हवा में ही चलना शुरू करने के साथ एनर्जी जेनरेट करता है। जितनी ज्यादा हवा तेज रहती है उतना ही ज्यादा ये पावर जेनरेट करता है। असके अलावा इसका काम हवा के जरिए पावर को बैटरी में स्टोर करना भी है। आप चाहें तो इसका सीधा इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 11, 2022 03:18 PM
संबंधित खबरें