Winter Fridge Temperature Setting Tips: ठंड के मौसम में तापमान पहले से ही कम होता है, इसलिए फ्रिज को गर्मियों जैसी सेटिंग पर चलाने की जरूरत नहीं होती. अगर आप वही सेटिंग बरकरार रखते हैं तो फ्रिज में रखा दूध, सब्जियां या फल जम सकते हैं. इससे उनकी क्वालिटी खराब हो जाती है और बिजली की खपत भी बढ़ जाती है. इसलिए मौसम के अनुसार फ्रिज का टेंपरेचर एडजस्ट करना जरूरी है.
क्या होना चाहिए सही टेंपरेचर
सर्दियों में फ्रिज को बहुत ठंडा रखने की जरूरत नहीं होती क्योंकि बाहरी तापमान ही काफी ठंडा होता है. पुराने मॉडल वाले फ्रिज में टेंपरेचर नॉब को 2 या 3 पर सेट करना सबसे बेहतर माना जाता है. वहीं, अगर आपके फ्रिज में डिजिटल डिस्प्ले है तो 3 से 4 डिग्री सेल्सियस का टेंपरेचर सबसे उपयुक्त रहेगा. इससे अंदर रखे आइटम्स न तो ज्यादा ठंडे होंगे और न ही खराब.
बिजली बचाने में भी मददगार
टेंपरेचर को सही लेवल पर सेट करने से फ्रिज के कंप्रेसर पर लोड कम पड़ता है. इसका सीधा असर बिजली की खपत पर होता है. जब कंप्रेसर कम बार चलेगा, तो बिजली का बिल अपने आप घटेगा. यानी सही सेटिंग न केवल आपके सामान को सुरक्षित रखेगी बल्कि जेब पर भी हल्का असर डालेगी.
फ्रिज में रखे सामान को सुरक्षित रखने का आसान तरीका
अक्सर सर्दियों में लोग शिकायत करते हैं कि सब्जियों पर बर्फ जम जाती है या दूध फट जाता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि फ्रिज बहुत ठंडा रखा जाता है. टेंपरेचर को सही स्तर पर लाने से ऐसी समस्या खत्म हो जाएगी. अब आपको सब्जियों को बाहर निकालकर पिघलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, वे फ्रेश और इस्तेमाल के लिए तैयार रहेंगी.
सर्दियों के मौसम में फ्रिज का टेंपरेचर कम कर देना एक छोटा-सा लेकिन असरदार कदम है. इससे बिजली की बचत होती है, फ्रिज की उम्र बढ़ती है और अंदर रखा सामान भी लंबे समय तक सुरक्षित रहता है. बस ध्यान रखें कि फ्रिज को पूरी तरह बंद न करें, बल्कि उसे लो-कूल मोड पर चलाते रहें ताकि नमी और बदबू की समस्या न हो.
अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवाल…
सर्दियों में फ्रिज का सही टेंपरेचर कितना होना चाहिए?
सर्दियों में फ्रिज का टेंपरेचर 3 से 4 डिग्री सेल्सियस या पुराने मॉडल में नॉब पर 2 से 3 पर सेट करना सबसे बेहतर होता है.
क्या सर्दियों में फ्रिज बंद कर देना चाहिए?
नहीं, फ्रिज को पूरी तरह बंद करने से बदबू और फफूंदी की समस्या हो सकती है. इसे लो-कूल मोड पर चालू रखें.
क्या टेंपरेचर कम करने से बिजली का बिल घटेगा?
हां, सर्दियों में सही टेंपरेचर सेट करने से फ्रिज का कंप्रेसर कम चलेगा जिससे बिजली की खपत घटेगी और बिल कम आएगा.
क्या ठंड में फ्रिज के अंदर रखा सामान जम सकता है?
अगर फ्रिज गर्मियों जैसी हाई-कूल सेटिंग पर चलाया जाए तो दूध, सब्जियां और फल जम सकते हैं. इसलिए टेंपरेचर को कम रखना जरूरी है.
सर्दियों में फ्रिज को मेंटेन करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?
नियमित रूप से फ्रिज को साफ करें, सही टेंपरेचर पर चलाएं और लंबे समय तक खाली न रखें ताकि अंदर नमी और बदबू न बने.
ये भी पढ़ें- गैस गीजर या इलेक्ट्रिक गीजर? खरीदने से पहले जानें कौन सा है आपके लिए सही ऑप्शन?










