---विज्ञापन---

गैजेट्स

Whirlpool का ये फ्रिज सिर्फ 10 मिनट में फ्रीजर को फ्रिज में बदल देना, खरीदने से पहले जानें खूबियां

Whirlpool के इस रेफ्रिजरेटर का डिजाइन बेहद प्रीमियम है जो आपके किचन को स्मार्ट लुक देने में मदद करती है। यह आसानी से आपके किचन में फिट हो जाता है। और इसके इस्तेमाल करना बेहद आसान है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bani Kalra Updated: Sep 30, 2025 02:16

Whirlpool का नया IntelliFresh Pro सीरीज़ वाला सबसे तेज़ Convertible Refrigerator इस गर्मी को बीट करने के लिए बाजार में आ चुका है। यह महज 10 मिनट में फ्रीजर को फ्रिज में बदल सकता है। बाजार में कई फ्रिज इस समय मौजूद हैं। यह देश का सबसे फास्ट कन्वर्टिबल रेफ्रिजरेटर है।

यह फ्रॉस्ट फ्री डबल डोर रेफ्रिजरेटर इंटेलिजेंस इन्वर्टर टेक्नोलॉजी से लैस है। यह फ्रिज उन लोगों के लिए यह जो जल्दी से फ्रिज में फटाफट ठंडा पानी और बर्फ चाहते हैं। अगर आपके घर में अचानक गेस्ट आ जाएं और आपको झटपट कुछ ठंडा चाहिए तो व्हर्लपूल का यह फ्रिज काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

---विज्ञापन---

डिजाइन और फील 

डिजाइन और क्वालिटी के मामले में Whirlpool का यह नया फ़िज़ स्मार्टलुक में है। इसके कलर्स भी काफी रिच और हाई क्वालिटी में है। इसकी फिट और फिनिश काफी अच्छी है। इसके फ्रंट में जानकारी मिलती है। इस रेफ्रिजरेटर का डिजाइन बेहद प्रीमियम है जो आपके किचन को स्मार्ट लुक देने में मदद करती है। यह आसानी से आपके किचन में फिट हो जाता है। और इसके इस्तेमाल करना बेहद आसान है।

---विज्ञापन---

हाई परफॉरमेंस

इस रेफ्रिजरेटर में व्हर्लपूल की प्रोप्राइटरी 6th Sense Technology है, जो तापमान, नमी और एयर सर्कुलेशन को ऑटोमेटिक मैनेज करती है। इसके 10 इन-1 कूलिंग मोड्स के जरिए आप अपनी ज़रूरत के मुताबिक सेटिंग्स बदल सकते हैं। IntelliFresh Pro रेंज की मदद से ये विटामिन्स को दोगुना समय तक फ्रेश रखने में मदद करती है। यह फ्रिज मीडियम से बड़े आकार के परिवार के लिए उपयुक्त है।  यह महज 10 मिनट में फ्रीजर को फ्रिज में बदल सकता है और यह इसकी सबसे बड़ी खूबी है।

बैक्टीरिया फ्री रेफ्रिजरेटर

Microblock Technology के साथ 99% बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकती है। इससे आपका खाना फ्रेश और सेफ रहता है। इस फ्रिज में हर मौके के लिए कई स्टोरेज सेटिंग्स दी गई हैं। IntelliFresh Pro टॉप-माउंट रेफ्रिजरेटर 308 लीटर कैपेसिटी में है। यह 3 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है।

कीमत और फीचर्स के हिसाब से व्हर्लपूल का यह रेफ्रिजरेटर आपके घर के लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है। इसके फीचर्स डेली यूज़ के लिए बेस्ट हैं। Whirlpoolवेबसाइट पर इसकी 40,200 रुपये है।

First published on: Jul 03, 2025 07:00 AM

संबंधित खबरें