इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने कहा है कि वह ऐसे सभी अकाउंट्स को ब्लॉक कर देगा जिनका प्रयोग फ्रॉड कॉल्स या धोखाधड़ी करने के लिए किया जा रहा है। भारत सरकार में केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात की जानकारी दी है। उल्लेखनीय है हाल के दिनों में बहुत से लोगों के पास इंटरनेशनल नंबर से फ्रॉड कॉल्स आ रही थीं। ऐसे कॉल्स की शिकायत पर ही सरकार ने कंपनी को अकाउंट्स ब्लॉक करने के लिए कहा था।
मंत्री ने कहा कि हम अभी कंपनी के साथ सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं और यूजर्स की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि WhatsApp उन यूजर्स को डीरजिस्टर करने के लिए पूरी तरह से तैयार है जिनके जरिए फ्रॉड किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार फर्जी यूजर्स को हटाने के लिए टेलीग्राम जैसे अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के साथ भी बातचीत कर रही है।
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार यूजर्स को ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए समय-समय पर गाइड लाइन जारी करती है। इसके साथ ही लगातार आवश्यक कदम भी उठाए जा रहे हैं। हाल ही बहुत से ऐप्स को भी ब्लॉक किया गया था। ये ऐप्स यूजर्स की पर्सनल डिटेल्स थर्ड पार्टीज के साथ शेयर कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: Mac OS यूजर्स भी WhatsApp पर कर सकेंगे ग्रुप कॉलिंग, जल्द आएगा नया फीचर
खुद को फ्रॉड से बचाने के लिए क्या करें
- यदि आपके पास किसी ऐसे अंतरराष्ट्रीय नंबर से कॉल आती है, जिसे आप नहीं जानते तो उसे न उठाना ही बेहतर है। कॉल उठाने या उसे रिप्लाई करने से आपको आसानी से धोखाधड़ी का शिकार बनाया जा सकता है।
- अगर आपके पास लगातार एक ही नंबर से अलग-अलग समय पर वॉट्सऐप कॉल आ रही है, तो उसे तुरंत ब्लॉक कर दें।
- आपके पास जिस भी नंबर से इंटरनेशनल कॉल आती है, उसे नंबर को तुरंत वॉट्सऐप पर रिपोर्ट करें। ऐसा करना आपके साथ-साथ अन्य लोगों को भी फ्रॉड से बचाएगा।