---विज्ञापन---

Mac OS यूजर्स भी WhatsApp पर कर सकेंगे ग्रुप कॉलिंग, जल्द आएगा नया फीचर

मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp इन दिनों यूजर्स के लिए लगातार नए अपडेट्स और फीचर्स रिलीज कर रहा है। इनके जरिए यूजर्स की चैटिंग को ज्यादा बेहतर और रोचक बनाया जा रहा है। अब कंपनी मैकओएस डिवाइसों पर एक नया ग्रुप कॉलिंग फीचर शुरू कर रहा है, जो यूजर्स को चुनिंदा प्रतिभागियों […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: May 16, 2023 17:36
Share :
Mac OS, Android Smartphone, iPhone, WhatsApp, WhatsApp Features

मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp इन दिनों यूजर्स के लिए लगातार नए अपडेट्स और फीचर्स रिलीज कर रहा है। इनके जरिए यूजर्स की चैटिंग को ज्यादा बेहतर और रोचक बनाया जा रहा है। अब कंपनी मैकओएस डिवाइसों पर एक नया ग्रुप कॉलिंग फीचर शुरू कर रहा है, जो यूजर्स को चुनिंदा प्रतिभागियों के साथ ग्रुप कॉल करने की अनुमति देगा। इसके लिए उन्हें बस कॉल्स टैब ओपन करके क्रिएट कॉल बटन पर टैप करना होगा।

उल्लेखनीय है कि अभी तक Mac OS पर ग्रुप कॉल शुरू करना संभव नहीं था, क्योंकि बटन या तो डिसेबल था या मैकओएस पर काम नहीं कर रहा था। हालांकि, अब WhatsApp Beta के लेटेस्ट अपडेट में, कॉल बटन (ऑडियो और वीडियो) उपलब्ध करवा दिए गए हैं। इनके जरिए यूजर्स अब एक ग्रुप कॉल शुरू कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अब खोए या चोरी हुए फोन को ढूंढना होगा आसान, मोबाइल ट्रैक करने में यह सरकारी पोर्टल करेगा मदद

WhatsApp पर इस तरह कर सकेंगे ग्रुप कॉल

इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि नए फीचर यूजर्स को उन लोगों के साथ एक ग्रुप कॉल करने की भी अनुमति देगा, जो एक ही ग्रुप में नहीं हैं। इसके लिए यूजर्स को कॉल्स टैब में जाकर क्रिएट कॉल बटन पर टैप करना है। यहां पर यूजर्स उन लोगों को चुनकर एक नया ग्रुप कॉल बना सकते हैं, जिन्हें वे कॉल में जोड़ना चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूजर्स इस सेक्शन में अधिकतम 7 लोगों को चुन सकेंगे, लेकिन बाद में ग्रुप ऑडियो कॉल में अधिकतम 32 लोग शामिल हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Laptop Offer: 89,999 रुपये वाला लैपटॉप मात्र 19,499 रुपये में! मौका हाथ से न जाने दें

Android स्मार्टफोन के लिए भी आएंगे नए फीचर्स

इसके साथ ही कुछ अन्य फीचर्स भी बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं। व्हाट्सएप एंड्रॉइड ओएस पर एक ब्रॉडकास्ट चैनल कन्वर्सेशन पर काम कर रहा है, जिसमें 12 नए फीचर शामिल किए गए हैं। इन फीचर्स में कन्वर्सेशन में एक मैसेजिंग इंटरफेस, वेरिफिकेशन स्टेटस, फॉलोअर्स की संख्या, म्यूट नोटिफिकेशन बटन, हैंडल, वास्तविक फॉलोअर्स की संख्या, शॉर्टकट, चैनल डिस्क्रिप्शन, म्यूट नोटिफिकेशन टॉगल, विजिबिलिटी स्टेटस, प्राइवेसी और रिपोर्टिंग शामिल हैं।

HISTORY

Edited By

Sunil Sharma

First published on: May 16, 2023 05:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें