Whatsapp Upcoming Features: व्हाट्सएप का यूज आज भारत समेत दुनियाभर में किया जा रहा है। कंपनी भी यूजर एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए नए-नए फीचर पेश करती रहती है। हाल ही में कंपनी को कुछ नए फीचर्स की टेस्टिंग करते हुए स्पॉट किया गया है। इसमें यूजरनेम से लेकर पासवर्ड रिमाइंडर जैसे कई फीचर्स आने की उम्मीद है। आइये ऐसे ही व्हाट्सएप के कुछ नए अपकमिंग फीचर्स के बारे में जानते हैं।
व्हाट्सएप यूजरनेम
यह फीचर यूजर्स को अपने व्हाट्सएप अकाउंट के लिए यूजरनेम सेट करने की सुविधा देगा। इसके बाद आप फोन नंबर शेयर करने के बजाय, प्लेटफ़ॉर्म पर अन्य लोगों से जुड़ने के लिए इन यूजरनेम को यूज कर पाएंगे। इससे प्राइवेसी बढ़ नेक्स्ट लेवल पर पहुंच जाएगी और कांटेक्ट जोड़ना आसान हो जाएगा। खास बात यह है कि इस फीचर के आने से किसी पब्लिक ग्रुप में भी आपका नंबर सेफ रहेगा।
📝 WhatsApp beta for iOS 24.3.10.72: what’s new?
Thanks to the business version of the app, we discovered that WhatsApp is working on a validation process for the username feature, and it will be available in a future update!https://t.co/AxWRnfxkeI pic.twitter.com/f0x0NsnUDq
---विज्ञापन---— WABetaInfo (@WABetaInfo) February 7, 2024
पासवर्ड रिमाइंडर
अकाउंट की सिक्योरिटी बेहतर करने के लिए व्हाट्सएप एक पासवर्ड रिमाइंडर फीचर पेश करने की तैयारी कर रहा है। यह फीचर समय-समय पर यूजर्स को अपने पासवर्ड एंटर करने को कहेगा। इससे यह मदद मिलेगी कि यूजर अपने पासवर्ड याद रखें और पासवर्ड भूल जाने के कारण अकाउंट लॉक होने का खतरा भी कम हो जाएगा।
लैंग्वेज एंड मैसेज ड्राफ्ट फिल्टर
यह फीचर यूजर्स को लैंग्वेज और ड्राफ्ट मैसेज को फ़िल्टर करने की सुविधा देगा। इसके जरिए आप messages को Organize और प्रिऑरिटीज़ पर रख सकते हैं। फ़िलहाल इस फीचर को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है और कंपनी इसे कब तक पेश करेगी इसकी भी कोई जानकारी नहीं है।
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.4.14: what’s new?
WhatsApp is working on a chat lock feature for linked devices, and it will be available in a future update!https://t.co/yPYWvC8qoC pic.twitter.com/t6zlvbbmc1
— WABetaInfo (@WABetaInfo) February 10, 2024
इंस्टाग्राम पर स्टेटस शेयर
इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट को सीधे इंस्टाग्राम पर शेयर कर पाएंगे। यह क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्म शेयरिंग फीचर दोनों प्लेटफ़ॉर्म पर लगातार ऑनलाइन अपीयरेंस बनाए रखने में काफी मदद करेगा। यह उन लोगों के लिए समय बचाने वाला फीचर है जो रेगुलर व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम दोनों का यूज करते हैं।
म्यूजिक शेयर
यह फीचर यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान म्यूजिक शेयर करने की सुविधा देगा। यह फीचर आपके कालिंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बना देगा। इस फीचर के साथ आप कोई पसंदीदा गाना शेयर करना हो या किसी वर्चुअल इवेंट के दौरान बैकग्राउंड म्यूजिक बजाना हो, या किसी म्यूजिक प्रोजेक्ट पर कोलैबोरेशन करना हो, यह फीचर कम्युनिकेशन और कनेक्शन के लिए बेस्ट होने वाला है।
ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की RAM हो जाएगी डबल! जानिए कैसे