WhatsApp UI Redesign Update 2023: जब बात आता ही इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप की तो ज्यादातर लोगों की जुबां पर सबसे पहला नाम व्हाट्सएप का आता है। मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग एप व्हाट्सएप दुनियाभर में अपने फीचर्स के कारण चर्चाओं में रहता है। कंपनी द्वारा नए-नए फीचर्स और अपडेटों को जारी किया जाता है जिससे यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म का मजा दुगना हो सकता है। इस बार प्लेटफॉर्म पर एक नया अपडेट देखने को मिलेगा जो उसके नए लुक के साथ नजर आएगा।
दरअसल, एक रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप का अलग अंदाज देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि ऐप का यूजर इंटरफेस और टॉप एप बार में बदलाव किए जाएंगे। इसकी जानकी व्हाट्सएप वेब ने देते हुए कहा है कि व्हाट्सएप पर नया डिजाइन आएगा, जिसके बाद टॉप बार का रंग बदला दिखेगा।
ये भी पढ़ें- Holiday Booking Site Scam: सस्ते के चक्कर में कहीं आपको भी न लग जाए लाखों का चूना, जानें क्या है नया स्कैम?
बदलेगा व्हाट्सएप का इंटरफेस कलर
व्हाट्सएप के नए फीचर और हर अपडेट पर नजर रखने वाली साइट WABetaInfo ने प्लेटफॉर्म में होने वाले बदलाव की जानकारी दी है। नए अपडेट के तहत ऐप का इंटरफेस ग्रीन होगा। इस नए डिजाइन की टेस्टिंग शुरू हो गई है जिसे एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.23.18.18 पर टेस्ट किया जा रहा है।
कैसे मिलेगा एंड्रॉयड यूजर्स को व्हाट्सएप का नया अपडेट?
WhatsApp के बीटा वर्जन का नया अपडेट हासिल करने के लिए आप गूगल प्ले-स्टोर से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। पहले से ऐप मौजूद होने पर आप ऐप स्टोर से इसे अपडेट कर सकते हैं। बता दें कि नए डिजाइन का एक स्क्रीनशॉट भी WABetaInfo ने अपने एक्स अकाउंट पर साझा किया है। हालांकि, इसे कब तक जारी किया जाएगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
Some users were curious about how this interface would appear in dark mode. I didn't post it because I think the light theme highlights the changes better.
This is the screenshot of the dark interface, and it will be available in a future update of WhatsApp beta for Android! https://t.co/z8KjN0HtlR pic.twitter.com/9xFZiBqujS
— WABetaInfo (@WABetaInfo) August 31, 2023
किन यूजर्स के लिए होगा उपलब्ध
व्हाट्सएप का नया अपडेट एंड्रॉयड के बीटा वर्जन के लिए टेस्ट किया जा रहा है। फिलहाल, इस अपडेट को सिर्फ एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध किया जाएगा। आईफोन और वेब यूजर्स के लिए इसे लाने की अभी कोई तैयारी नहीं है।