---विज्ञापन---

WhatsApp चलाना हुआ मजेदार! 4 फोन में चलेगा सिंगल व्हाट्सप्प अकाउंट, जानें कैसे?

WhatsApp Update: व्हाट्सप्प एक ऐसा इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है जो दुनियाभर में प्रसिद्ध है। इसे और बेहतर बनाने के लिए मेटा कंपनी अलग-अलग तरह के अपडेट्स जारी करती है। इस बार कंपनी मालिक मार्क जुकरबर्ग ने एक बड़ा ऐलान करते हुए WhatsApp पर नया अपडेट जारी है। इसके जरिए मेटा स्वामित्व व्हाट्सप्प को […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 26, 2023 14:56
Share :
WhatsApp, WhatsApp Account Login in Multiple Device, whataspp login, whatsapp account

WhatsApp Update: व्हाट्सप्प एक ऐसा इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है जो दुनियाभर में प्रसिद्ध है। इसे और बेहतर बनाने के लिए मेटा कंपनी अलग-अलग तरह के अपडेट्स जारी करती है। इस बार कंपनी मालिक मार्क जुकरबर्ग ने एक बड़ा ऐलान करते हुए WhatsApp पर नया अपडेट जारी है।

इसके जरिए मेटा स्वामित्व व्हाट्सप्प को चलाने का मजा दुगना हो सकता है। दरअसल, कंपनी की ओर से एक खास तक फीचर (WhatsApp Feature) पेश किया गया है जिसके तहत सिंगल व्हाट्सप्प अकाउंट को एकसाथ चार फोन में लॉगइन करके चलाया जा सकेगा।

---विज्ञापन---
ये भी पढ़ेंः Electricity Bill अब WhatsApp से भरना आसान! जान लें तरीका

मार्क जुकरबर्ग ने किया ऐलान

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए मार्क जुकरबर्ग ने खुद व्हाट्सप्प के इस फीचर का ऐलान किया है। प्लेटफॉर्म पर मल्टीपल डिवाइस लॉगइन फीचर तो पहले से उपलब्ध है, जिसके तहत व्हाट्सप्प अकाउंट फोन के अलावा अन्य डिवाइसों में खोला जा सकता है।

एकसाथ चार फोनों में खुलेगा व्हाट्सप्प

हालांकि, अब कंपनी ने एक व्हाट्सप्प अकाउंट (WhatsApp Account Login in Four Phone) को दो या तीन में नहीं बल्कि चार फोनों में खोलने की अनुमति दी है। इस फीचर के जरिए यूजर्स कई डिवाइसेज पर अकाउंट को चला सकते हैं। मल्टीपल डिवाइस फीचर के बाद इसे स्टेबल व्हाट्सएप यूजर्स के लिए जारी किया गया है।

---विज्ञापन---

कैसे करेगा लिंक्ड अकाउंट काम?

मल्टीपल डिवाइस लिंक्ड की तरह ही ये भी काम करेगा। हालांकि, प्राथमिक डिवाइस पर चल रहा व्हाट्सप्प अन्य लिंक्ड डिवाइस को कंट्रोल कर सकेगा। चार लिंक्ड डिवाइस पर ये इंडिपेंडेंट तरीके काम कर सकता है।

इसकी खासियत ये रहेगी कि जब प्राथमिक डिवाइस पर कोई नेटवर्क नहीं होगा या इंटरनेट नहीं चलेगा तो इंडिपेंडेंट डिवाइस पर सभी मैसेज रिसीव हो सकेंगे। चार एक्स्ट्रा डिवाइजों में फोन या पीसी शामिल हो सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Upcoming 5G Smartphone: लॉन्च से पहले Oppo A98 5G के स्पेसिफिकेशन लीक, 64MP कैमरा, 5000mAh से होगा लैस!

इसमें ध्यान दें वाली बात ये है कि अगर प्राइमरी डिवाइस पर लंबे समय तक इनएक्टिवी रही तो अन्य इंडिपेंडेंट डिवाइस से भी WhatsApp ऑटोमेटिकली लॉग आउट हो जाएगा।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं 

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Apr 26, 2023 11:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें