Whatsapp New Update: क्या आप भी व्हाट्सएप का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं लेकिन ऐसे में कई बार आपके कुछ जरूरी मैसेज छूट जाते हैं? तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। कंपनी आपकी इस समस्या को खत्म करने के लिए एक कमाल का अपडेट ला रही है। जी हां, व्हाट्सएप पर जल्द ही एक नया मैसेज रिमाइंडर फीचर आ रहा है जो आपको किसी भी अनरीड मैसेज के बारे में अलर्ट भेजेगा।
आसान शब्दों में कहें तो अगर आपको किसी मीटिंग या पार्टनर का जरूरी मैसेज मिला है और आप उसको देखना भूल गए हैं तो अब इस नए फीचर की मदद से आपको ऐसे मैसेज का अलर्ट टाइम पर मिलेगा। चलिए इस फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं…
कैसे काम करता है मैसेज रिमाइंडर फीचर?
- अनरीड मैसेज ट्रैकिंग: यह फीचर आपके सभी अनरीड मैसेज को ट्रैक करता है।
- टाइम टाइम पर अलर्ट: यह आपको समय-समय पर इन अनरीड मैसेज के बारे में नोटिफिकेशन भेजता है।
- आसान इस्तेमाल: व्हाट्सएप सेटिंग्स में जाकर आप इसे अपनी आसानी से ऑन कर सकते हैं।
इस फीचर कैसे होगा फायदा?
ये फीचर कहीं न कहीं आपका बहुत ज्यादा टाइम बचाएगा। आपको बार-बार अपने मैसेज चेक करने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा आप कभी भी कोई इम्पोर्टेन्ट मैसेज मिस नहीं करेंगे। इसके साथ ही आपकी चैट्स हमेशा ऑर्गनाइज रहेंगी। चलिए अब इसके यूज करने का तरीका भी जानते हैं…
कैसे यूज करें मैसेज रिमाइंडर फीचर?
- इसके लिए आपको सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करने होगा।
- इसके बाद व्हाट्सएप की सेटिंग्स में जाएं।
- यहां आपको नोटिफिकेशन सेटिंग्स में जाना होगा।
- नए अपडेट के बाद इधर आपको मैसेज रिमाइंडर फीचर दिख जाएगा, इसे ऑन कर लें।
ये भी पढ़ें : सेकंड हैंड iPhone खरीदने से पहले जरूर चेक करें ये 3 चीजें, नहीं तो लग सकती है हजारों रुपये की चपत!
टेस्टिंग फेज में फीचर
अगर आप व्हाट्सएप का बीटा वर्जन यूज कर रहे हैं तो इन यूजर्स के लिए कंपनी ने इसे रोल आउट कर दिया है। फिलहाल ये फीचर टेस्टिंग फेज में है, लेकिन जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए पेश किया जा सकता है। इस नए जबरदस्त फीचर के साथ, व्हाट्सएप ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि वह अपने यूजर्स का कितना ख्याल रखता है।