WhatsApp New Update: सोशल मीडिया मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप एक के बाद नए-नए फीचर को पेश करते रहता है। प्लेटफॉर्म ने हाल ही में व्हाट्सएप चैनल फीचर पेश किया है, जहां यूजर्स इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर की तरह लोकप्रिय लोगों का भी मैसेज प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही व्हाट्सएप अपने यूजर्स को बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है और दावा करता है कि प्लेटफॉर्म यूजर की डाटा को बिलकुल सुरक्षित रखता है। अब, व्हाट्सएप एक और खास फीचर पेश करने की तैयारी में है, जो अकाउंट को और सिक्योर बनाएगा।
व्हाट्सएप ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से घोषणा की है कि वह एक अकाउंट को और ज्यादा सिक्योर और यूजर को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए एक पास की फीचर पर काम कर रहा है। प्लेटफॉर्म ने एक्स पर लिखा, ”एंड्रॉइड यूजर्स पासकी के साथ आसानी से और सुरक्षित रूप से अकाउंट को लॉग इन कर सकते हैं। केवल आपका फेस, फिंगर प्रिंट या पिन ही आपके व्हाट्सएप अकाउंट को अनलॉक करता है।”
Android users can easily and securely log back in with passkeys 🔑 only your face, finger print, or pin unlocks your WhatsApp account pic.twitter.com/In3OaWKqhy
— WhatsApp (@WhatsApp) October 16, 2023
---विज्ञापन---
‘Passkeys’ को ऐसे कर सकेंगे एक्टिव
1. सबसे पहले व्हाट्सएप पर सेटिंग्स मेनू ओपेन करें।
2. इसके बाद ‘पास की’ मेनू को चुनें।
3. फिर पास की को क्रिएट करें।
4. इसके बाद एजुकेशनल पॉपअप पर जाएं जो बताता है कि पास की कैसे काम करती है।
यह भी पढ़ेंः महज 2 घंटे में ठीक होगा Nothing Phone, कंपनी ने इस शहर में खोला अपना पहला सर्विस सेंटर
5. ‘जारी रखें’ पर क्लिक करें।
6. आपको Google पासवर्ड मैनेजर से एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें आपसे एक व्हाट्सएप पासकी सेट करने का अनुरोध किया जाएगा।
7. अपने फोन पर स्क्रीन लॉक सुविधा का उपयोग करके लॉग इन करने के लिए, “जारी रखें” और फिर “स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल करें” चुनें।
8. अब आप अपने संदर्भ के लिए अपना व्हाट्सएप पासकी प्रदर्शित देख सकते हैं।
फिलहाल व्हाट्सएप के इस नए फीचर को सभी मोबाइल फोन के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है। उम्मीद है कि जल्द इसे सभी यूजर्स के लिए पेश किया जा सकता है।