---विज्ञापन---

WhatsApp के ग्रीन थीम से हो गए हैं बोर? कंपनी करने जा रही है खास इंतजाम

WhatsApp New Update: व्हाट्सएप आईफोन यूजर्स के लिए जल्द ही नया थीम ऑप्शन ला रहा है जिसका यूज करके आप WhatsApp के ग्रीन थीम से छुटकारा पा सकते हैं। इसमें आपको कुल 5 कलर ऑप्शन मिलेंगे। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: May 28, 2024 13:08
Share :
WhatsApp New Update
व्हाट्सएप का नया फीचर।

WhatsApp New Update: एक महीने पहले मेटा ने व्हाट्सएप के आईफोन यूजर्स के लिए एक ऐसा अपडेट जारी किया जिसके बाद लाखों यूजर्स परेशान हो गए। वजह थी ऐप का नया इंटरफेस जिसे कंपनी ने अपनी ग्रीन थीम से बदल दिया था। हालांकि कुछ यूजर्स ने इस नए अपडेट की तारीफ भी कि बावजूद इसके ज्यादातर लोगों का कहना था कि पुरानी ब्लू थीम देखने में ज्यादा अच्छी लगती थी। इसी समस्या को देखते हुए अब कंपनी फिर एक बार इसमें बदलाव करने जा रही है और इस बार कंपनी ऐप में 5 अलग अलग थीम पेश करने की तैयारी में हैं।

बीटा वर्जन में दिखे नए कलर ऑप्शन

WABetaInfo की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, iOS के लिए व्हाट्सएप लेटेस्ट बीटा वर्जन में चैट थीम में अलग-अलग कलर ऑप्शन ला रहा है, जो पॉपुलर मैसेजिंग ऐप के इंटरफेस को पूरी तरह से बदल कर रख देगा। कंपनी ने नए अपडेट के कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। आईफोन यूजर्स को उनके चैट बबल और वॉलपेपर के लिए पांच प्रीसेट कलर सेलेक्ट करने की सुविधा मिलेगी। इन कलर ऑप्शन में क्लासिक ग्रीन, वाइट, ब्लू, पिंक और पर्पल शामिल हैं। यह सुविधा अभी भी टेस्टिंग फेज में है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Xiaomi ला रहा है दो Selfie Camera वाला स्मार्टफोन

जल्द किया जा सकता है रिलीज

चैट थीम के अलावा, व्हाट्सएप एक और फीचर पर भी काम कर रहा है जो iOS यूजर्स को ऐप के एक्सेंट कलर को बदलने की सुविधा देगा। हालांकि ये सुविधाएं अभी तक नॉर्मल यूजर्स के लिए रोल आउट नहीं की गई है, लेकिन बीटा वर्जन में इन्हें शामिल करने से पता चलता है कि जल्द ही इन्हें सभी के लिए रिलीज किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

मिनटों में बदल सकेंगे थीम

चैट थीम कलर बदलने का प्रोसेसर भी काफी आसान होने वाला है। यूजर्स अपने व्हाट्सएप अकाउंट की सेटिंग में जाकर, चैट ऑप्शन सेलेक्ट करके और फिर यहां एक नए थीम ऑप्शन से व्हाट्सएप थीम को बदल सकते हैं। कहा जा रहा है कि ये नया अपडेट टेलीग्राम जैसे अन्य मैसेजिंग ऐप्स को कड़ी टक्कर दे सकता है, जो पहले से ही ऐसी सुविधाएं दे रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: May 28, 2024 01:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें