---विज्ञापन---

कोई भी App नहीं कर पाएगा आपकी जासूसी! बस इन स्टेप्स को करें फॉलो

How To Stop Apps From Spying : कहीं आपके फोन में मौजूद कोई ऐप आपको ट्रैक तो नहीं कर रहा? अगर आपको भी इस बात का डर है तो अभी सेटिंग में जाकर ये काम करें। आप अपनी जरूरत के हिसाब से भी इसे सेट कर सकते हैं। फिर आपकी जासूसी कोई नहीं कर पाएगा।

Edited By : Sameer Saini | Updated: May 26, 2024 15:13
Share :
How To Stop Apps From Spying

How To Stop Apps From Spying: आज स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है और फास्ट इंटरनेट कनेक्शन ने हमारे जीवन को और भी आसान बना दिया है। हालांकि, ये सुविधाएं साइबर क्रिमिनल्स के लिए हमारे पर्सनल डेटा तक पहुंचने का रास्ता भी खोल रही हैं। जैसे-जैसे ऑनलाइन स्कैम्स बढ़ रहे हैं, वैसे ही हमारी डिजिटल प्राइवेसी को भी सेफ रखना जरूरी हो गया है।

वहीं, प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप फोन में मौजूद सभी ऐप्स की Permissions को लिमिटेड कर दें। इससे कोई भी ऐप आपकी जासूसी नहीं कर पाएगा। अब तक कई ऐप्स पर जासूसी के आरोप लग चुके हैं। आप ये सोच कर किसी भी ऐप को परमिशन न दें कि ये प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड किया है बल्कि अपने दिमाग से काम लें। कुछ कंपनियां तो यूजर्स को फ्री सर्विस के नाम पर 24 घंटे ट्रैक कर रही हैं। बाद में वह इस डेटा को किसी AD कंपनी को बेच कर मोटा पैसा भी कमा रही हैं। इसलिए आप फोन की परमिशन को अभी ऐसे चेंज करें…

Android App Permissions

अगर आप नहीं चाहते कि आपको कोई ट्रैक करे तो अभी सेटिंग में जाकर Android ऐप्स Permissions को सेट करें।

Allow Only While Using the App

यह काफी कमाल की सेटिंग है जिसका यूज करके आप किसी भी ऐप को सिर्फ लोकेशन, कैमरा और माइक्रोफोन तब यूज करने की परमिशन देता है जब आप उस ऐप को यूज कर रहे हैं। इस सेटिंग को सेलेक्ट करने के बाद आपको बैकग्राउंड में कोई भी ट्रैक नहीं कर पाएगा। हालांकि ऐप ओपन होने पर ऐप को सभी Permissions मिल जाएंगी।

ये भी पढ़ें : 5,700mAh की बैटरी के साथ आ रहा है Vivo का पहला फोल्डेबल फोन, Flipkart पर हुआ लिस्ट

Ask Every Time

इस सेटिंग से आप लोकेशन, कैमरा और माइक्रोफोन को ऐप को यूज करने के लिए सिर्फ एक बार भी परमिशन दे सकते हैं। ऐप आपसे हर बार इसके बारे में पूछेगा। इससे भी आप अपनी प्राइवेसी को बना कर रख सकते हैं। इससे भी आपको कोई बैकग्राउंड में ट्रैक नहीं कर पाएगा।

Don’t Allow

यह सेटिंग आपके फोन में सभी Permissions को ब्लॉक कर देती है। अगर आप इसे सेलेक्ट करते हैं तो कोई भी ऐप आपके फोन का लोकेशन, कैमरा और माइक्रोफोन से लेकर कोई भी फीचर एक्सेस नहीं कर पाएगा। आप जिस भी ऐप को जासूसी करने से रोकना चाहते हैं बस एप्लीकेशन में जाकर उसकी Permissions में चले जाएं। यहां आपको ये तीनों ऑप्शन मिल जाएंगे।

First published on: May 26, 2024 03:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें