---विज्ञापन---

गैजेट्स

WhatsApp पर नहीं दिख रहा ये खास बटन, हजारों यूजर्स कर रहे शिकायत

WhatsApp New Problem: व्हाट्सएप यूजर्स इन दिनों एक खास तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं। दरअसल, ऐप को शुरू करने के लिए कुछ यूजर्स को "Agree and Continue" का बटन ही दिखाई नहीं दे रहा है। चलिए जानें इसकी क्या है वजह...

Author Published By : Sameer Saini Updated: Dec 2, 2024 13:16
WhatsApp New Problem

WhatsApp New Problem: व्हाट्सएप का इस्तेमाल आज भारत समेत दुनिया भर में 2 बिलियन से ज्यादा यूजर्स करते हैं। इस वक्त ये ऐप सबसे पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक बन गया है, लेकिन इन दिनों ऐप एक ऐसी समस्या का सामना कर रहा है जिसने हजारों यूजर्स को परेशान कर दिया है। जी हां, ये समस्या खास तौर से तब सामने आती है जब यूजर किसी नए फोन पर WhatsApp इंस्टॉल करते हैं या पहली बार ऐप को सेट कर रहे होते हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें…

क्या है ये समस्या?

दरअसल, WhatsApp सेटअप प्रोसेस के दौरान काफी यूजर्स को “Agree and Continue” वाला बटन ही दिखाई नहीं दे रहा है। अगर आपने भी कभी ऐप को सेटअप किया होगा तो अच्छे से जानते ही होंगे कि इसे सेटअप करने के लिए इस बटन पर टैप करना पड़ता है, ताकि टर्म्स और सर्विस को एक्सेप्ट कर सकें और आगे बढ़ सकें, लेकिन कुछ दिनों से काफी यूजर्स ने शिकायत की है कि यह बटन दिखाई ही नहीं दे रहा है। इस समस्या के कारण, यूजर्स ऐप को सेटअप नहीं कर पा रहे हैं।

---विज्ञापन---

क्या है इस समस्या की वजह?

कहा जा रहा है कि ये समस्या आमतौर पर आपके फोन के फॉन्ट साइज की वजह से हो सकती है। Android और iPhone दोनों पर यूजर्स टेक्स्ट का साइज अपनी सुविधा के मुताबिक बड़ा या छोटा कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपने फॉन्ट बहुत ज्यादा बड़ा किया हुआ है, तो यह “Agree and Continue” बटन को स्क्रीन से बाहर कर देता है और नीचे स्क्रॉल करने का कोई ऑप्शन दिखाई नहीं देता है।

WhatsApp New Problem

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : Black Friday सेल की 6 सबसे बड़ी डील्स, iPhone 16 से लेकर गेमिंग कंसोल और Earbuds पर छूट!

तो कैसे करें ठीक?

हालांकि इस समस्या को ठीक करना बेहद आसान है। इसके लिए आपको बस कुछ देर के लिए अपने फोन का टेक्स्ट साइज छोटा करना होगा ताकि बटन दिखाई दे और आप इसे टैप यूज कर पाएं।

Android पर फॉन्ट साइज कैसे चेंज करें?

  • इसके लिए सबसे पहले सेटिंग्स ओपन करें।
  • इसके बाद डिस्प्ले पर जाएं।
  • यहां से फॉन्ट साइज सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद फॉन्ट को छोटा करें और WhatsApp पर वापस जाएं।
  • अब आपको ये “Agree and Continue” बटन दिख जाएगा।

First published on: Dec 02, 2024 01:16 PM

संबंधित खबरें