WhatsApp New Features: WhatsApp का इस्तेमाल आज भारत समेत दुनिया भर में किया जाता है। दोस्तों के साथ बातचीत करनी हो या कोई ऑफिस का काम करना हो, इन सभी के लिए ये प्लेटफॉर्म इस वक्त एक बहुत ही आसान जरिया बन गया है। यूजर एक्सपीरियंस को और भी मजेदार बनाने के लिए कंपनी भी लगातार काम कर रही है। हाल ही में मेटा ने कई शानदार फीचर्स को रोल आउट किया है।
Username से कर सकेंगे सर्च
इसी कड़ी में अब कंपनी एक नए जबरदस्त फीचर पर काम कर रही है, जो कनेक्टिविटी को और भी बेहतर बनाएगा। जल्द ही प्लेटफार्म पर एक नया सर्च बार देखने को मिलेगा। इस फीचर के जरिए आप किसी को भी Username का यूज करके सर्च कर सकेंगे। WABetaInfo द्वारा हाल ही में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है, जिसमें बताया गया है कि अपडेट का उद्देश्य पर्सनल फोन नंबर शेयर किए बिना किसी से भी कनेक्ट होने की सुविधा देना है।
इस वीडियो से भी जानें WhatsApp के धांसू फीचर्स
नंबर हाइड करने की मिलेगी सुविधा
ये नया फीचर यूजर्स को यूजर नेम कॉन्फ़िगर करने का ऑप्शन देता है, जो उन लोगों के लिए बेस्ट होगा जो अपना फोन नंबर हाईड रखना पसंद करते हैं। बता दें कि Username का कॉन्फ़िगरेशन पूरी तरह से ऑप्शनल है, जिससे यूजर्स को यह तय करने की सुविधा मिलती है कि वे इस नए फीचर का लाभ लेना चाहते हैं या नहीं।
फीचर पर मिलेगा पूरा कंट्रोल
एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स के पास इस फीचर पर पूरा कंट्रोल होगा, जिसमें वे किसी भी समय अपना यूजरनेम ऐड, हटा या बदल सकेंगे। ये नया फीचर आपको अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स में देखने को मिल जाएगा। हालांकि अभी ये फीचर पूरी तरह से टेस्टिंग फेज में है और कंपनी एप्लिकेशन में इस फीचर को अपकमिंग अपडेट के साथ रोल आउट कर सकती है। फिलहाल अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि ये फीचर एंड्रॉइड और आईओएस दोनों के लिए जारी किया जाएगा या नहीं।
इस वीडियो से भी जानें WhatsApp के 5 अपकमिंग फीचर्स