Whatsapp New Features : WhatsApp का यूज आज भारत समेत दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स करते हैं। दोस्तों के साथ बातचीत करनी हो या कोई ऑफिशियल काम करना हो, इन सभी के लिए ये प्लेटफॉर्म इस वक्त एक बहुत ही आसान जरिया बन गया है। यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए कंपनी भी लगातार काम कर रही है। हाल ही में मेटा ने कई शानदार फीचर्स को पेश किया है।
इसी कड़ी में अब कंपनी एक नए फीचर पर काम कर रही है। जो जल्द ही किसी चैट के अंदर प्रोफाइल इनफार्मेशन डिस्प्ले करेगा। बता दें कि यह प्रोफाइल इनफार्मेशन तब भी दिखाई देगी जब कोई कांटेक्ट ऑफलाइन है। व्हाट्सएप पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया है कि ये फीचर एंड्रॉइड 2.23.25.11 अपडेट के साथ व्हाट्सएप बीटा में स्पॉट किया गया है, जो Google Play Store पर उपलब्ध है। रिपोर्ट में बताया गया है कि व्हाट्सएप चैट में प्रोफाइल इनफार्मेशन दिखेगी।
📝 WhatsApp beta for Android 2.23.25.11: what’s new?
WhatsApp is working on a feature to show the profile info in our chats, and it will be available in a future update of the app!https://t.co/CqtJOiYWRR pic.twitter.com/yS1qUCqyeq
---विज्ञापन---— WABetaInfo (@WABetaInfo) November 25, 2023
AI-Powered चैट ऑप्शन
इससे पहले कंपनी ने हाल ही में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर एक जबरदस्त फीचर रोल आउट किया था, जो अभी कुछ ही यूजर्स को मिला है। कंपनी ने चैट टैब से AI-Powered चैट ऑप्शन पेश किया है। व्हाट्सएप बीटा में ये फीचर एंड्रॉइड वर्जन 2.23.24.26 के साथ स्पॉट किया गया है। जो यूजर्स को नए चैट स्टार्ट करने वाले आइकन के ठीक ऊपर दिख रहा है। इस नए शॉर्टकट से आप एक क्लिक में एआई चैट बॉट से बातचीत कर सकते हैं।
लॉग इन करना भी हुआ आसान
इन सभी फीचर्स के साथ कंपनी ने अब ऐप में लॉग इन करने के प्रोसेस को और भी आसान बना दिया है। कंपनी ने हाल ही में प्लेटफॉर्म पर ईमेल वेरिफिकेशन फीचर को ऐड किया है, जो अब ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। हालांकि अभी तक इसे एंड्रॉइड यूजर्स के लिए जारी नहीं किया गया है। खास बात यह है कि अगर किसी यूजर को सेलुलर कवरेज में दिक्कत के कारण लॉग इन करना मुश्किल हो रहा है, तो वे लोग अब ईमेल वेरिफिकेशन के जरिए भी लॉग इन कर सकते हैं।