WhatsApp New Feature: दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स के लिए WhatsApp वीडियो और ऑडियो कॉल के लिए सबसे पसंदीदा ऐप्स में से एक है। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म यूजर्स को अपने कॉलिंग फीचर के जरिए अपने परिवार और दोस्तों से जुड़ने का मौका देता है और जब भी कॉल के बारे में कोई नया अपडेट आता है, तो लोग यह जानने के लिए काफ़ी एक्ससिटेड रहते हैं कि इसमें क्या नया आ रहा है। कंपनी फिर एक बार इसमें बड़ा बदलाव करने जा रही है। अगर आप रेगुलर WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, तो इसके बारे में जरूर जान लें। दरअसल मेटा यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए प्लेटफॉर्म पर AR फीचर ला रहा है।
मजेदार हो जाएगा एक्सपीरियंस
WA बीटा इंफो की हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि WhatsApp एक AR फीचर पर काम कर रहा है, जिसे Google Play Store पर उपलब्ध लेटेस्ट बीटा वर्शन 2.24.13.14 में देखा गया है। इस फीचर से आपको कॉल इफेक्ट और इसमें अब फिल्टर का ऑप्शन देखने को मिलने वाला है, जो वीडियो कॉल में एक मजेदार और इंटरैक्टिव एक्सपीरियंस देगा। इंस्टाग्राम पहले से ही अपने वीडियो कॉल में कई तरह के फीचर दे रहा है।
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.13.14: what’s new?
WhatsApp is working on an AR feature for call effects and filters, and it will be available in a future update!https://t.co/hMrAlttaAD pic.twitter.com/zZh1UhIR4Q
---विज्ञापन---— WABetaInfo (@WABetaInfo) June 18, 2024
कब मिलेगा फीचर?
WA बीटा इंफो ने अपनी रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें ये नया WhatsApp AR इफेक्ट और फ़िल्टर देखने को मिल रही है, जिन्हें जल्द ही नेक्स्ट अपडेट में पेश किए जाने की उम्मीद है। ये AR इफेक्ट यूजर्स को डायनेमिक फेशियल फ़िल्टर जोड़कर अपने वीडियो कॉल को बेहतर करने की सुविधा देगा। यही नहीं इस फीचर से आपका मेकअप भी जाएगा। इसमें आपको लो-लाइट मोड भी मिलेगा।
बदल जाएगा बैकग्राउंड
इसके अलावा, WA बीटा इंफो ने कहा है कि WhatsApp एक ऐसा फीचर भी काम कर रहा है जो यूजर्स को कॉल के दौरान अपने बैकग्राउंड को भी एडिट करने की सुविधा देगा। ये फीचर ग्रुप कॉन्फ्रेंस में आपकी काफी मदद करेगा। दिलचस्प बात यह है कि यह फीचर जल्द ही डेस्कटॉप ऐप में भी उपलब्ध होगा। ये फीचर कहीं न कहीं जूम जैसे मीटिंग्स ऐप्स पर भी देखने को मिलता है। इसे देखकर लगता है कि कंपनी नहीं चाहती कि यूजर्स किसी और ऐप पर स्विच करें।