---विज्ञापन---

गैजेट्स

 WhatsApp पर क्या आपको भी आ रही है इंटरनेशनल वॉयस या वीडियो कॉल? तुरंत करें ये काम

WhatsApp International Call Scam: दुनियाभर में प्रसिद्ध मैसेजिंग ऐप में से एक व्हाट्सएप का इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं। भारत में भी ऐप का इस्तेमाल काफी किया जाता है। पिछले काफी समय से कई भारतीय यूजर्स ने ने अज्ञात अंतरराष्ट्रीय नंबरों से मिस्ड कॉल आने की सूचना दी है। यूजर्स का कहना है कि उनके […]

Author Edited By : Simran Singh Updated: May 12, 2023 14:55
whatsapp international call, whatsapp, whatsapp fraud, whatsapp scam, international call scam

WhatsApp International Call Scam: दुनियाभर में प्रसिद्ध मैसेजिंग ऐप में से एक व्हाट्सएप का इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं। भारत में भी ऐप का इस्तेमाल काफी किया जाता है। पिछले काफी समय से कई भारतीय यूजर्स ने ने अज्ञात अंतरराष्ट्रीय नंबरों से मिस्ड कॉल आने की सूचना दी है।

यूजर्स का कहना है कि उनके पास अंतरराष्ट्रीय नंबरों से ऑडियो और वीडियो कॉल्स आ रही हैं। इनमें ज्यादातर नंबर्स केन्या, मलेशिया, इथियोपिया, वियतनाम जैसे देशों के नंबर रहे हैं जिसका पता देश के आईएसडी कोड से पता चलता है। अभी तक कॉल करने वाले कौन हैं और ये किस मकसद से कॉल कर रहे हैं जिसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। ट्विटर पर कई यूजर्स से व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड का स्क्रीनशॉट भी साझा किया है।

---विज्ञापन---

देश के मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मंगा व्हाट्सएप से जवाब

व्हाट्सएप पर आ रहीं इंटरनेशनल वॉयस या वीडियो कॉल को लेकर की गई शिकायत और पूरे देश में इस समस्या को देखते हुए भारत सरकार ने एक्शन लिया। देश के मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बयान जारी करते हुए व्हाट्सएप से जवाब मांगा।

ऐसे में व्हाट्सएप के प्रवक्ता द्वारा कहा गया कि वो प्लेटफॉर्म पर कई सेफ्टी टूल्स दे रहे हैं। इसके अलावा यूजर्स ब्लॉक और रिपोर्ट का ऑप्शन चुन सकते हैं। इसके अलावा सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कंपनी ने ये भी कहा कि उनकी नजर लगातार प्लेटफॉर्म पर है जिससे गलत एक्टिविटी को दूर किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

सामने आया है एक नया स्कैम

बताया जा रहा है कि ये एक नया तरह का स्कैम है जिसमें व्हाट्सएप पर मिस्ड कॉल दी जा रही है और यूजर उस पर वापस कॉल करता है जिससे स्कैम हो जाता है। कंपनी की कोशिश है कि उनकी नई पाबंदियां स्कैम को 50 फीसदी तक कम कर देगी।

व्हाट्सएप पर इंटरनेशनल कॉल आने पर करें ये काम

व्हाट्सएप ने भारतीय यूजर्स को दो महत्वपूर्ण टिप्स बताएं हैं जिससे इन फेक कॉल्स से निपटने और सुरक्षित रहने में मदद मिल सकती है। इन टिप्स में कॉल को ब्लॉक और उनकी रिपोर्ट करना शामिल है।

First published on: May 12, 2023 02:55 PM

संबंधित खबरें