---विज्ञापन---

गैजेट्स

WhatsApp Down से टेंशन में आए यूजर्स, रात को मैसेज रिसीव और सेंडिंग में दिक्कत

WhatsApp Down News: आउटेज रिपोर्टिंग पोर्टल डाउन डिटेक्टर ने शुक्रवार रात करीब 9 बजे व्हाट्सएप आउटेज की 4,400 से अधिक रिपोर्ट देखीं। जिसके आधार पर यह जानकारी दी गई है कि भारत में WhatsApp के कुछ यूजर्स को परेशानी आई है।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Feb 28, 2025 23:21
WhatsApp Down In India
सांकेतिक तस्वीर।

WhatsApp Down In India: मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप शुक्रवार को हजारों यूजर्स के लिए डाउन हो गया, लोगों ने मैसेज डिलीवर न होने की शिकायत की है। हालांकि, व्हाट्सऐप की ओर से इस बारे में अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है। आउटेज रिपोर्टिंग पोर्टल डाउन डिटेक्टर ने व्हाट्सएप आउटेज की 4,400 से अधिक रिपोर्ट देखने के बाद यह जानकारी दी है। हमेशा की तरह व्हाट्सएप्प डाउन होने की जानकारी लोगों ने सीधे सोशल मीडिया पर दी। कई लोगों ने मीम्स पोस्ट किए और यह पुष्टि करने की कोशिश की कि मैसेजिंग ऐप सच में डाउन है या नहीं। आउटेज की सूचना मिलने के तुरंत बाद भारत में एक्स पर #Whatsappdown ट्रेंड करने लगा।

रात 9:10 बजे शुरू हुई समस्या

इंटरनेट ऐप ट्रैकिंग साइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, यह समस्या शुक्रवार रात करीब 9.10 बजे शुरू हुई। कई उपयोगकर्ताओं ने शेयर किया कि उन्हें लगा कि उनके वाईफाई या डेटा में कोई समस्या है, लेकिन वास्तव में ऐप डाउन था। आउटेज के कम से कम 20 मिनट बाद 9.32 के आसपास समस्या का समाधान होना शुरू हुआ। कुछ उपयोगकर्ताओं ने व्हाट्सएप कॉल में भी समस्याओं का सामना करने की सूचना दी। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई थे, जबकि पूरे भारत में मामूली आउटेज की सूचना थी।

---विज्ञापन---

फनी मीम्स भी पोस्ट किए

बता दें कि व्हाट्सएप डाउन होने के बारे में कई यूजर्स ने फेसबुक, एक्स सहित अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट पर रिएक्शन दिया। जिसमें कई फनी मीम्स भी पोस्ट किए गए। हालांकि, कई लोगों के फोन में व्हाट्सएप काम कर रहा है। लेकिन, बहुत सारे लोगों को मैसेज भेजने और रिसीव करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप

बता दें कि व्हाट्सएप सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप्स में से एक है। मौजूदा समय में घर-परिवार, दोस्त, ऑफिस सहित कई जरूरी काम और बातचीत के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में व्हाट्सएप के डाउन होने से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक यूजर्स ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, व्हाट्सएप डाउन है… लगता है अब लोगों से बात करने का समय आ गया है। कुछ लोग यह जानने के लिए X पर जा रहे हैं कि व्हाट्सएप डाउन है या नहीं।

यूजर्स ने लिए मजे

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने लिखा, ‘अपने एयरप्लेन मोड को चालू-बंद करना बंद करें। अपने व्हाट्सएप को रिफ्रेश करना बंद करें। यह आपका नेटवर्क नहीं है, व्हाट्सएप डाउन है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ब्रेकिंग: व्हाट्सएप डाउन है। 𝕏 चालू है।’

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Feb 28, 2025 11:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें