---विज्ञापन---

गिरने पर नहीं होगा बाल भी बांका! आ गई Airbag वाली जबरदस्त जैकेट

Wearable Airbag Jacket Specification and Features: कार में तो Airbag सुना था, लेकिन क्या आप जानते हैं चीन की एक कंपनी ने जैकेट में ही एयरबैग को फिट कर दिया है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 1, 2024 16:27
Share :
Wearable Airbag Jacket

Wearable Airbag Jacket: घर में बच्चों और बुजुर्गों को चोट लगने का सबसे ज्यादा डर बना रहता है। गिरने के कारण कई बार तो ओल्ड ऐज में बड़ी मुश्किलें भी खड़ी हो जाती हैं। ऐसा हो सकता है कि युवाओं को गिरने पर ज्‍यादा समस्या न हो, लेकिन बुजुर्गों के लिए यह खतरनाक साबित हो सकता है, जिसके चलते उन्‍हें काफी लंबे टाइम तक किसी दूसरे पर भी निर्भर रहना पड़ सकता है।

ऐसा इसलिए क्योंकि इस ऐज में हड्डियां, मांशपेशियां सही से जुड़ नहीं पातीं या इसे ठीक होने में काफी ज्यादा समय लग जाता है। इससे रोजमर्रा के काम करने में भी बुजुर्गों को दिक्‍कत आने लगती है। यहां तक कि एक स्टडी में भी कहा गया है कि हर साल 4 में से 1 से ज्‍यादा व्‍यक्‍ति गिरने के कारण बड़ी मुश्किल में फंस जाते हैं।

---विज्ञापन---

जैकेट बचाएगी गिरने से…

भारत में तो ऐसा भी देखा गया है कि आधे से ज्‍यादा लोग गिरने के बाद भी डॉक्‍टर को इसके बारे में नहीं बताते हैं, जो आगे चल कर उन्हें बड़ी मुसीबत में डाल सकता है, लेकिन क्या हो अगर एक जैकेट आपको गिरने से बचा ले… जी हां, चीन की एक कंपनी ने एक शानदार Airbag जैकेट डिजाइन की है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…

Wearable Airbag Jacket

पूर्वी चीन के जियांगसू की एक कंपनी ने बुजुर्गों को गिरने से बचाने के लिए एक Wearable एयरबैग जैकेट डिजाइन की है, जो प्रोटेक्टिव सिस्टम चिप के साथ 0.18 सेकेंड के अंदर ओपन हो सकती है। जो रियल टाइम में किसी को भी गिरने से बचा सकती है और जैसे ही यह जैकेट गिरने के इफेक्ट को महसूस करती है तो Airbags ओपन हो जाते हैं। पहनने वाले के गिरने की स्पीड का पता लगाने के लिए इसमें एक माइक्रो जाइरोस्कोप का यूज किया गया है और एयरबैग को ट्रिगर करने के लिए एक माइक्रोप्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

ये भी पढ़ें : WhatsApp नए साल पर दे सकता है बड़ा झटका!

वीडियो से भी जानें इसके बारे में…

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Jan 01, 2024 12:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें