Vodafone Idea Rs 99 Plan Discontinue: देश में प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनियों में रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद वोडाफोन आइडिया का नाम आता है। ये कंपनी अपने ग्राहकों के बीच किफायती रिचार्ज प्लान के लिए चर्चाओं में रहती है। हालांकि, कंपनी ने अब अपने सबसे किफायती प्रीपेड प्लान को बंद करके ग्राहकों एक बड़ा झटका दिया है।
जी हां, वीआई ने अपना सबसे सस्ता प्लान बंद कर दिया है। इससे पहले कंपनी की ओर से तब अपने ग्राहकों को झटका दिया गया था जब उन्हें अपने सबसे सस्ते प्लान की वैधता कम कर दी थी, लेकिन अब इस प्लान को हरियाणा सर्किल के लिए बंद कर दिया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vi का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान बंद
हाल ही में Vodafone Idea ने अपने 99 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैधता कम कर दी थी। हालांकि, इसे मुंबई, गुजरात और दिल्ली सर्किल के लिए किया गया था। वहीं, अब हरियाणा सर्किल के लिए वीआई का 99 रुपये वाला प्रीपेड प्लान बंद कर दिया गया है।
क्यों बंद किया वीआई ने 99 रुपये वाला प्लान?
अगर आपका भी ये ही सवाल है कि वीआई ने अपना 99 रुपये वाला प्लान क्यों बंद कर दिया है? (Why Vodafone Idea Discontinue Rs 99 Plan) तो बता दें कि इस प्लान को अभी सिर्फ हरियाणा सर्किल में बंद किया गया है। जबकि, अन्य सर्किल में इस प्लान की वैधता घटाई है। ऐसा करने के पीछे की वजह एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर को बढ़ाना बताया जा रहा है।
99 रुपये वाले इस प्लान को बंद करने के बाद हरियाणा यूजर्स के लिए 100 रुपये से कम कीमत में कोई भी रिचार्ज प्लान उपलब्ध नहीं होगा। सबसे कम कीमत में यहां के ग्राहकों 155 रुपये या उससे अधिक कीमत खर्च करनी होगी।