---विज्ञापन---

Vivo Y11 2023 की लॉन्च से पहले डिटेल्स लीक! जानें कब तक होगा पेश और क्या होंगे फीचर्स

Vivo Y11 2023 Launch Date Price in India: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो बहुत जल्द अपनी सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। आगामी सीरीज की जानकारी पहले ही लीक हो गई है। लीक की मानें तो वीवो नामक चीनी स्मार्टफोन कंपनी इस साल वीवो Y11 2023 को लॉन्च करेगी। वीवो वाई 11 स्मार्टफोन 2019 […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 25, 2024 13:20
Share :
Vivo Y11 2023 Launch Date Price India, Vivo Y11 2023 Launch Date India, Vivo Y11 2023, Vivo Y11 (2023), Vivo Y11 2019

Vivo Y11 2023 Launch Date Price in India: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो बहुत जल्द अपनी सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। आगामी सीरीज की जानकारी पहले ही लीक हो गई है। लीक की मानें तो वीवो नामक चीनी स्मार्टफोन कंपनी इस साल वीवो Y11 2023 को लॉन्च करेगी।

वीवो वाई 11 स्मार्टफोन 2019 में लॉन्च हुए Vivo Y11 का अपग्रेडेड मॉडल होगा, जो जल्द लॉन्च होने वाला है। ये एक बजट या मिड बजट रेंज सेगमेंट के तहत स्मार्टफोन हो सकता है। आइए Vivo Y11 2023 की लॉन्च डेट और लीक्ड फीचर्स के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

Vivo Y11 2023 Specifications (Expectations)

रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो वाई11 (2023) में 6.5 इंच की फुल एचडी+ एलसीडी स्क्रीन होगी। इसे मीडियाटेक चिप द्वारा संचालित कहा जाता है। हालांकि, चिपसेट के सटीक नाम के बारे में कोई डिटेल्स नहीं है। ये फोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित फनटच ओएस पर काम कर सकता है।

ये फोन 4GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज से लैस होगा। इसमें RAM को 4GB तक बढ़ाने का विकल्प भी मिल सकता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ हो सकती है। इस फोन में 3.5mm ऑडियो जैक भी मिल सकता है।

---विज्ञापन---

Vivo Y11 2023 Launch Date

वीवो वाई11 (2023) को लेकर अभी तक कोई लॉन्च डेट सामने नहीं आई है, लेकिन लीक से पता चला है कि ये एक बजट रेंज (Budget Smartphone) हो सकता है। बताया जा रहा है कि फोन को मार्च के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, फोन को पहले चीनी मार्केट में ही लॉन्च किया जाएगा और बाद में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। इसके दो या फिर तीन कलर ऑप्शन पेश हो सकते हैं।

Vivo Y11 2019

वीवो वाई11 (2019) को एंड्रॉइड 9 के साथ फनटच ओएस 9 के साथ लॉन्च किया गया था। फोन में 6.35 इंच का एचडी+ (720×1544 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन है, जिसमें वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच है। यह एक 12nm ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 SoC द्वारा संचालित है जिसमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज है।

 

HISTORY

Written By

Simran Singh

Edited By

Simran Singh

First published on: Mar 10, 2023 08:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें