---विज्ञापन---

Vivo Y100: भारत में रंग बदलने वाले एक और नए स्मार्टफोन की एंट्री, जानें खासियत और कीमत

Vivo Y100 Smartphone Launch Price in India: वीवो ने 16 फरवरी, गुरुवार को भारत में बिल्कुल नया वीवो वाई100 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। रंग बदलने के साथ डिवाइस में एक आकर्षक डिजाइन है। ये एक मिड-रेंज मीडियाटेक प्रोसेसर द्वारा संचालित है और 44W फ्लैशचार्ज को सपोर्ट करता है। और पढ़िए – ZOOOK BT Calling […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 20, 2023 10:56
Share :
Vivo Y100, Vivo, Y100 Smartphone, vivo color changing phone

Vivo Y100 Smartphone Launch Price in India: वीवो ने 16 फरवरी, गुरुवार को भारत में बिल्कुल नया वीवो वाई100 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। रंग बदलने के साथ डिवाइस में एक आकर्षक डिजाइन है। ये एक मिड-रेंज मीडियाटेक प्रोसेसर द्वारा संचालित है और 44W फ्लैशचार्ज को सपोर्ट करता है।

और पढ़िए – ZOOOK BT Calling Active Smartwatch में कई फीचर्स शामिल, सिंगल चार्जिंग पर चले 7 दिन!

---विज्ञापन---

Vivo Y100 Launch Price in India

वीवो Y100 की कीमत 24,999 रुपये है जो कि कही गई बातों के अनुरूप है। ये कीमत स्टैंडअलोन 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। फोन के मेटल ब्लैक, ट्वाइलाइट गोल्ड और पैसिफिक ब्लू कलर ऑप्शन्स उपलब्ध है।

बात करें उपलब्धता की तो वीवो वाई 100 को वीवो की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकता है। फोन पर बैंक कार्ड ऑफर्स दिए जा रहे हैं। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और एसबीआई बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है। ये ऑफर 28 फरवरी तक वैलिडी है।

---विज्ञापन---

Vivo Y100 Specifications

फ्रंट में वाटर नॉच पैनल के साथ आने वाला ये फोन 6.38 इंच का HDR10+ AMOLED डिस्प्ले के साथ है। इसमें 2400 x 1080 पिक्सल का फुल-एचडी + रिज़ॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज़ और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 13 चलाता है और टॉप पर फनटच ओएस 13 है। डिवाइस ऑडियो के लिए 3.5 मिमी हेडफोन जैक के साथ भी आता है।

डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 44W फ्लैशचार्ज सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी है। 5G फोन में दो सिम कार्ड, डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.2 के लिए सपोर्ट है।

और पढ़िए –WhatsApp Web पर करना है इनकमिंग कॉल नोटिफिकेशन डिसेबल? ये है तरीका…

Vivo Y100 Camera

स्मार्टफोन एक गोलाकार कैमरा द्वीप पर स्थित ट्रिपल कैमरा सिस्टम से लैस है। इसके रियर कैमरे में 64MP का मुख्य लेंस और 2MP के दो सेंसर हैं, जिसमें एक एलईडी टॉर्च है। मुख्य लेंस OIS का समर्थन करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 16, 2023 04:43 PM
संबंधित खबरें