Vivo X90 series Launch Date in India: वीवो के कई स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध हैं। इनमें से कई फोन्स लोगों के बीच अपनी खासियत के कारण काफी प्रसिद्ध भी हैं। एक बार फिर कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन बाजार में उतार दिया है। चीनी मार्केट में कंपनी का वीवो एक्स90 सीरीज (Vivo X90 series) लॉन्च हो गया है।
वीवो ने अपने एक्स90 सीरीज में तीन मॉडल- वीवो एक्स 90 (Vivo X90), वीवो एक्स 90 प्रो (Vivo X90 Pro), वीवो एक्स 90 प्रो प्लस (Vivo X90 Pro Plus) को शामिल किया है। आइए इस फोन की कीमत और खासियत के बारे में जानते हैं।
अभी पढ़ें – Facebook पर 1 दिसंबर से हो जाएगा बदलाव, आपकी प्रोफाइल पर नहीं दिखेंगी ये जानकारियां
Vivo X90 Specifications
वीवो एक्स90 में 6.78-इंच का सेंटर्ड पंच-होल डिस्प्ले है, जो 20Hz रिफ्रेश रेट और 2800 x 1260 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ है। इस फोन में लेटेस्ट मीडियाटेक डाइमेसनिटी 9200 चिपसेट दिया गया है। वीवो X90 लुक के मामले में अपने प्रो मॉडल की तरह है। इसकी पीछे की ओर एक बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में कर्व्ड डिस्प्ले है।
Vivo X90 Price and Availability
वीवो एक्स 90 को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। इसे 30 नवंबर, 2022 से सेल के लिए भी उपलब्ध कर दिया जाएगा। इसके चार वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत ¥3,699 (42,347 रुपये), 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ¥3,999 (45,780 रुपये), 12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत ¥4,499 (51,503 रुपये) और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज की कीमत ¥4,999 (57,226 रुपये) है।
Vivo X90 Battery and Camera
वीवो एक्स90 में 4,810mAh की बैटरी है जो 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इस फोन में 50MP Sony IMX866 प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 12MP 2x टेलीफोटो शूटर मिलता है। Android 13 पर आधारित ये फोन OriginOS 3 को बूट करता है।
बात करें अन्य खासियत की तो इसमें IP64 रेटिंग दी गई है। इसके अलावा डुअल स्टीरियो स्पीकर और x-एक्सिस लीनियर वाइब्रेशन मोटर है। इसमें USB 2.0 पोर्ट का सपोर्ट भी मिलता है।
अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें