---विज्ञापन---

Vivo V50 के लॉन्च से पहले सामने आए फीचर्स, शानदार लुक के हो जाएंगे फैन

Vivo V50 Launch : Vivo जल्द ही अपने स्मार्टफोन V50 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसमें 50MP Zeiss कैमरा, 6,000mAh बैटरी और क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकता है। यह फोन IP68 और IP69 डस्ट वॉटर रेजिस्टेंस के साथ स्टारी ब्लू, रोज रेड और टाइटेनियम ग्रे कलर में आएगा।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Feb 4, 2025 17:00
Share :

Vivo V50 Launch :वीवो भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन V50 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि अभी तक कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट क्लियर नहीं की है, लेकिन लीक पोस्टर से पता चला है कि इस फोन को 18 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने फोन के लिए एक माइक्रोसाइट तैयार की है, जिसमें कई जरूरी जानकारियां दी गई हैं। इनमें फोन का डिजाइन, कैमरा फीचर आदि के बारे में बताया गया है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Vivo V50 की खास बातें

जैसा कि हम बता चुके हैं कि कंपनी ने इस फोन के लिए माइक्रोसाइट तैयार की है, जहां फोन के डिजाइन और कैमरा फीचर्स के बारे में बताया गया है।  डिजाइन की बात करें तो इस डिवाइस को पुराने मॉडल (Vivo V40) की तरह ही रखा गया है। इसमें आपको उभरा हुआ पिल साइज्ड आईलैंड मिलता है, जिस पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होगा। बता दें कि फोन में डुअल कैमरा दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

इसके अलावा फोन में 6,000mAh की बैटरी दी जाएगी। बता दें कि ये फोन इस बैटरी साइज के साथ आने वाला सबसे पतला फोन हो सकता है।

कलर ऑप्शन्स की बात करें तो डिवाइस रोज रेड, टाइटेनियम ग्रे और स्टारी ब्लू कलर ऑप्शन में आ सकता है। इसका स्टारी ब्लू कलर शेड 3D-स्टार टेक्नोलॉजी के साथ आ सकता है, जिससे बैक पैनल सितारों से सजे रात के आसमान जैसा दिखाई देगा। इस डिवाइस में IP68 और IP69 सर्टिफाइड डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस है।

---विज्ञापन---

डिस्प्ले और कैमरा फीचर

Vivo के इस स्मार्टफोन में 41 डिग्री कर्वेचर वाला क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले है। इसमें 0.186 सेमी की अल्ट्रा-स्लिम बेजेल और बेहतर ड्रॉप रेजिस्टेंस के लिए डायमंड शील्ड ग्लास की लेयर दी जा सकती है।

कैमरा फीचर्स की बात करें तो Vivo V50 में Zeiss-ब्रांडेड फ्रंट और रियर कैमरे सेटअप होने की बात कही गई है।
फोन के रियर कैमरा सेटअप में 50MP OIS मेन सेंसर और 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिलेगा, जिससे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा होगी।

साथ ही इसमें 50MP का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी स्नैपर भी होगा। इसके अलावा फोन में मल्टीफोकस पोर्ट्रेट मोड की भी सुविधा होगी, जिससे यूजर 23mm, 35mm और 50mm फोकल लेंथ में वीडियो बना सकते हैं।

डिवाइस में ऑरा लाइट फ्लैश की सुविधा होगी और यह सॉफ्ट और ब्राइट टोन के लिए AI स्टूडियो लाइट पोर्ट्रेट 2.0 का इस्तेमाल करने देगा। इसके साथ ही कंपनी इस डिवाइस में जेमिनी, सर्किल टू सर्च, AI ट्रांसक्रिप्ट और लाइव कॉल ट्रांसलेशन फीचर लाने की तैयारी में है।

यह भी पढ़ें – Samsung के स्मार्ट रिंग से कंट्रोल होंगे लैपटॉप और टैबलेट, सामने आई नई टेक्नोलॉजी

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 04, 2025 04:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें