---विज्ञापन---

Vivo T3 Smartphone की जल्दी होगी भारत में एंट्री, लॉन्च से पहले कीमत और फीचर्स लीक

Vivo T3 launch Date Price in India: वीवो भारत में जल्द ही नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। खास बात यह है कि ये फोन स्पेशल गेमर्स के लिए होने वाला है। फोन की कीमत भी काफी कम होने वाली है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Mar 16, 2024 12:59
Share :
Vivo T3 launch Date Price in India

Vivo T3 launch Date Price in India: महीने के 15 दिन बीत चुके हैं और अभी भी एक के बाद एक कंपनियां भारत में स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। हाल ही में Realme Narzo 70 Pro 5G की लॉन्च डेट कंफर्म हुई थी। जो 19 मार्च को देश में लॉन्च होने जा रहा है। वहीं इस रेस में अब Vivo भी नया फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…

Vivo T3 Launch Date in India

वीवो T3 की लॉन्च डेट सामने आ गई है। साथ ही लॉन्च से पहले फोन के प्राइस और फीचर्स भी लीक हो गए हैं। यह फोन भारत में 21 मार्च को लॉन्च होगा। बता दें कि वीवो टी3 स्मार्टफोन वीवो टी2 का ही अपग्रेड होने वाला है, जिसे पिछले साल लगभग 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। लीक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि Vivo T3 की कीमत भी इतनी ही होगी।

Vivo T3 Teaser Video

कंपनी अब तक Vivo T3 के कई टीजर शेयर कर चुकी है। स्मार्टफोन क्रिस्टल फ्लेक कलर में आने वाला है, जो पीछे की तरफ क्रिस्टल कट पैटर्न के साथ वाइट और ग्रीन कलर में दिख रहा है। टीजर से यह भी पता चलता है कि स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। Vivo T3 में कंपनी टर्बो चार्ज टेक्नोलॉजी पेश करेगी, जिसका मतलब है कि यह फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

मिलेगा 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

कंपनी ने अभी इस बात से पर्दा नहीं उठाया है कि स्मार्टफोन में कितना वाट का फास्ट चार्ज सपोर्ट मिलेगा। लीक्स के मुताबिक, विवो T3 में 44W फास्ट चार्जिंग मिल सकती है। यह फोन फ्लिपकार्ट के जरिए से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर इस फोन का एक माइक्रोसाइट भी लाइव हो गया है। बता दें कि ये फोन 20 हजार रुपये के प्राइस रेंज में गेमर्स के लिए बेस्ट फोन होने वाला है क्योंकि फोन में 4 लेयर कूलिंग सिस्टम मिलेगा।

Vivo T3 Features (Expected)

वीवो टी3 में मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 चिपसेट मिलने वाला है जिसे कंपनी 8 जीबी रैम और 256 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेश करेगी। स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले होगा जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1,800 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी।

Vivo T3 Camera Features (Expected)

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo T3 का प्राइमरी कैमरा 50-MP का होगा और इसके साथ एक 2-मेगापिक्सल का बोकेह लेंस मिलेगा। हालांकि तीसरे कैमरे के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि ये एक वाइड एंगल लेंस होगा। सेल्फी के लिए इस फोन 16-मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Mar 16, 2024 12:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें