Vi eSIM Activation Step-by-Step Process: स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या पिछले कुछ सालों में बहुत तेजी से बढ़ी है और लोग नॉर्मल सिम कार्ड की जगह eSIM का इस्तेमाल करने लगे हैं ऐसा इसलिए क्योंकि फिजिकल सिम कार्ड की जगह वर्चुअल सिम कार्ड लेना काफी आसान हो गया है। वहीं अभी तक देश में सिर्फ दो ही कंपनियां ऐसी थी जो eSIM सर्विस ऑफर कर रही थी जिसमें Jio और Airtel शामिल है लेकिन कुछ वक्त पहले Vodafone Idea ने भी eSIM सर्विस पेश करना शुरू किया है। कंपनी ने अब कुछ शहरों में e-SIM सर्विस का विस्तार किया है।
VI ने मुंबई, महाराष्ट्र और गोवा में प्रीपेड ग्राहकों के लिए अपनी eSIM सर्विस की घोषणा की है। अगर आप भी वीआई यूजर हैं तो eSIM सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन या स्मार्टवॉच पर इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। Vi के अनुसार, eSIM फास्ट कनेक्टिविटी के लिए बेस्ट है। पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों यूजर्स अब अपने डिवाइस पर eSIM सुविधा के माध्यम से सेवाओं का मजा ले सकते हैं। साथ ही कंपनी ने यूजर्स के लिए eSIM पर स्विच करने का एक Step-by-Step प्रोसेस भी शेयर किया है। आइये देखें Activation का पूरा प्रोसेस…
Vi has introduced eSIM services in Mumbai, Maharashtra, and Goa
– Existing customers can text “eSIM” followed by their email address to 199 to start the process
– New customers can visit a Vi store or use the website for the same#Vi #eSIM #India #telecomnews pic.twitter.com/SEXDsk3TlR— Mukul Sharma (@stufflistings) March 4, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें : सिर्फ 15 हजार में 108MP कैमरा वाले फोन, Reel Creators के लिए 4 बेस्ट ऑप्शंस
Vi eSIM Activation Step-by-Step प्रोसेस
- अगर आप पहले से VI यूजर हैं तो 199 पर एक एसएमएस भेज कर eSIM एक्टिव करवा सकते हैं इसके लिए आपको SMS में लिखना है “eSIM <स्पेस> [Your registered email ID]”
- एक बार जब आपको एक कन्फर्मेशन एसएमएस मिल जाए, तो नेक्स्ट प्रोसेस के लिए 15 मिनट के अंदर उस मैसेज के जवाब में “ESIMY” लिखकर भेज दें।
- इसके बाद आपको एक कॉल आएगा जिसमें आपसे कन्फ़र्मेशन के लिए पूछा जाएगा। इसे पूरा करने के बाद अपने ईमेल के इनबॉक्स में जाएं।
- eSIM को एक्टिवेट करने के लिए QR कोड के लिए अपना ईमेल इनबॉक्स चेक करें।
- इसके बाद सेटिंग ऐप में जाकर “मोबाइल सर्विस” ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आपको ऐड eSIM का ऑप्शन मिल जाएगा।
- कोड को स्कैन करके आप अपना eSIM एक्टिवेट करवा सकते हैं।
इन डिवाइस में यूज कर सकते हैं eSIM
eSIM 30 मिनट के अंदर एक्टिवेट हो जाएगा। वहीं नए ग्राहक नया कनेक्शन लेने के लिए आईडी प्रूफ के साथ वीआई स्टोर पर जा सकते हैं। यह eSIM Service iPhone XR और उससे ऊपर के iPhones के लिए उपलब्ध है। जहां तक सैमसंग का सवाल है, गैलेक्सी जेड फ्लिप, जेड फोल्ड, नोट 20 अल्ट्रा, नोट 20 और गैलेक्सी एस21 और बाद के डिवाइस eSIM को सपोर्ट करते हैं। इनके अलावा, eSIM-रेडी मोटोरोला रेजर, मोटो एज 40, Pixel 3 और बाद के वर्जन, Vivo X90 Pro, Nokia G60 और Nokia X30 में भी यूज किया जा सकता है।