USB Condom Use Benefits: बदलते जमाने के साथ हमारी जरूरतें भी बदल जाती हैं। हालांकि, समस्या तब बढ़ जाती है जब कुछ सुविधाएं हमारे लिए नुकसानदायक हो जाती हैं। कुछ सर्विस में गैजेट का इस्तेमाल भी शामिल है जो हमारे पर्सनल डाटा से लेकर बैंक खाते तक के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। पिछले कुछ सालों में हैकिंग के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और अपने डिवाइस को हैकर्स या स्कैमर्स से बचाए रखना हम सभी के लिए किसी बड़े टास्क से कम नहीं है।
हैकर्स से होगा बचाव
जिस तरह से अपने फोन या लैपटॉप को आप हैकर्स से बचाने के लिए एंटी वायरस सॉफ्टवेयर का यूज करते हैं। ठीक वैसे ही आपको यूएसबी कंडोम का भी इस्तेमाल करना चाहिए। इसकी मदद से आप डाटा जरूरी होने से बचा सकते हैं। ये आपके फोन या लैपटॉप के लिए एक डाटा ब्लॉकर्स के तौर पर काम करता है।
क्या है यूएसबी कंडोम (What is USB Condom)
यूएसबी कंडोम देखने में एक छोटे से यूएसबी एडॉप्टर जैसा है। इस डिवाइस को जूस जैकिंग स्कैम से बचाव करने के लिए तैयार किया गया है। ये इनपुट और आउटपुट पोर्ट मोबाइल को पावर सप्लाई देता है और डेटा ट्रांसफर करने जैसे स्कैम से आपके डिवाइस की सुरक्षा करता है।
ये भी पढ़ें- Laptop में ये छोटू सा डिवाइस लगा लो, फिर कोई नहीं पढ़ पाएगा आपकी चैट्स
क्या है जूस जैकिंग स्कैम?
यूएसबी कंडोम के इस्तेमाल के बारे में जानने से पहले ये जान लीजिए कि जूस जैकिंग स्कैम क्या होता है? दरअसल, मेट्रो स्टेशन, बस अड्डे, होटल, रेलवे स्टेशन आदि पब्लिक जगहों पर चार्जिंग पोर्ट लगे हुए होते हैं। इससे यूजर्स अपने फोन या लैपटॉप को कनेक्ट करके चार्ज कर सकते हैं। हालांकि, स्कैमर्स इस सुविधा का फायदा उठाते हुए यूजर्स को जूस जैकिंग स्कैम का शिकार बनाते हैं। इस स्कैम के तहत स्कैमर्स द्वारा चार्जिंग पोर्ट पर चार्ज हो रहे डिवाइस का डाटा चुराया जाता है। इस स्कैम से बचने के लिए यूएसबी कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिए।
कैसे करें USB Condom का इस्तेमाल?
मेट्रो स्टेशन, बस अड्डे, होटल, रेलवे स्टेशन आदि पब्लिक प्लेस पर चार्जिंग स्टेशन हैं और इनका अगर आप इस्तेमाल कर रहे हैं तो पहले यूएसबी कंडोम को अपने फोन या लैपटॉप से कनेक्ट करें, इसके बाद चार्जर को डिवाइस से जोड़ें। ऐसे में आप अपने डिवाइस का डाटा चोरी होने से बचा सकेंगे। जूस जैकिंग स्कैम से भी आपका डिवाइस सुरक्षित रह सकेगा।
USB Condom Price and Availability
जूस जैकिंग स्कैम से बचाव करने वाला छोटा सा यूएसबी एडॉप्टर यानी यूएसबी कंडोम आसानी से ऑफलाइन और ऑनलाइन बाजार में मिल जाएगा। आमतौर पर यूएसबी कंडोम की कीमत 500 रुपये से 1000 रुपये तक के बीच होती है। ये डिवाइस डाटा एक्सचेंज पर रोक लगाने का काम करता है।
ये भी पढ़ें- Cyber Crime के शिकार होने पर सबसे पहले करें ये दो काम, नहीं तो बाद में होगा पछतावा