---विज्ञापन---

मिनटों का काम न बन जाए झंझट! UPI Payment करते समय ध्यान रखें ये 3 बातें

UPI Payment Precautions: लेनदेन करने के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। अगर आप लापरवाही करते हैं तो आपका बैंक खाता खाली हो सकता है या फिर आप किसी धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 30, 2024 14:27
Share :
UPI Security Tips to Remember to Avoid Frauds
Upi Payment

Tips to Use UPI Safely: इसमें कोई दोराय नहीं है कि डिजिटल पेमेंट की सुविधा उपलब्ध होने से हमारे लेनदेन से संबंधित काम आसानी से हो जाते हैं। दूर दराज भुगतान करना हो या किसी खरीदारी के दौरान पेमेंट करनी हो, ऐसे में डिजिटल प्लेटफॉर्म काफी मददगार साबित हो सकता है। बड़े स्टोर, मॉल से लेकर छोटी किनारे की दुकान या ठेल पर भी यूपीआई से पेमेंट की जा सकती हैं। यहां तक कि घर बैठे-बैठे भी हम आसानी से यूपीआई पेमेंट कर लेते हैं, लेकिन अगर कुछ बातों का ध्यान न रखें तो मिनटों में होने वाला ये काम हमारे लिए एक झंझट बन सकती है।

एक छोटी सी गलती बैंक खाता खाली करा सकती है। इसलिए जरूरी है कि जब हम यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) कर रहे हैं तो कुछ बातों का खास ध्यान रखें। पेमेंट के दौरान छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर आप फ्रॉड होने से बच सकते हैं। आइए जानते UPI Payment करते किन 3 बातों का ध्यान रखना चाहिए?

सही जानकारी एंटर करें

ऑनलाइन पेमेंट करते समय ध्यान दें कि आप जो जानकारियां भर रहे हैं वो सही हो। एक से दो बार सुनिश्चित कर लें कि एंटर किया गया अमाउंट सही है और सही यूपीआई यूजर के पास जा रहा है। गलत नंबर पर पैसे ट्रांसफर होने से पैसा वापस मिलने मुश्किल हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- एक कोड डालकर पता करें फोन में कोई खराबी तो नहीं?

Wi-Fi नेटवर्क का रखें ध्यान

कई बार होता है जब नेटवर्क कनेक्शन सही से नहीं मिलता है और ऑनलाइन पेमेंट करनी होती है और फिर हम पब्लिक Wi-Fi नेटवर्क की तलाश करने लगते हैं, जोकि सही नहीं। किसी के भी Wi-Fi नेटवर्क का यूज करना और उससे पेमेंट करना आपके फोन डेटा को चोरी कर सकता है। ऐसे में आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है। इसलिए सुनिश्चित करें कि आप जो वाईफाई यूज कर रहे हैं वो एक सेफ वाईफाई नेटवर्क के साथ हो रही है।

फोन को अपडेट रखना जरूरी

हम सभी ऐप का यूज तो करते हैं लेकिन उसे अपडेट करने का नहीं सोचते हैं, जोकि गलत है। ऐप को अपडेट रखने से आप एक लेटेस्ट वर्जन ऐप का यूज कर रहे होते हैं। ऐप अपडेट होने के साथ सुरक्षा और फीचर्स के मामले में पहले से बेहतर हो सकता है। इसलिए अपने यूपीआई ऐप को अपडेट करें, साथ ही फोन के सॉफ्टवेयर को भी जरूर अपडेट करें।

ये भी पढ़ें- Smartphone में Network नहीं आने से हैं परेशान? तो ये 5 ट्रिक आएगी काम

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Aug 30, 2024 02:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें