---विज्ञापन---

UPI payment Offline: फोन में नहीं है इंटरनेट या नेटवर्क? इस स्टेप से कर सकेंगे यूपीआई पेमेंट

How to make UPI payment without Internet: डिजिटल की दुनिया में ज्यादातर लोग ऑनलाइन पेमेंट करने पर विश्वास रखते हैं। इसे लेकर कई प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध हैं, जो स्मार्टफोन के जरिए पेमेंट करने की सुविधा देते हैं। स्मार्टफोन से ऑनलाइन पेमेंट को ज्यादातर लोग अपनाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना इंटरनेट या […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 3, 2022 23:00
Share :
UPI payment Offline, UPI payment

How to make UPI payment without Internet: डिजिटल की दुनिया में ज्यादातर लोग ऑनलाइन पेमेंट करने पर विश्वास रखते हैं। इसे लेकर कई प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध हैं, जो स्मार्टफोन के जरिए पेमेंट करने की सुविधा देते हैं। स्मार्टफोन से ऑनलाइन पेमेंट को ज्यादातर लोग अपनाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना इंटरनेट या नेटवर्क के भी आप पेमेंट कर सकते हैं।

जी हां, एक ऐसा प्रोसेस है जिसके जरिए आप फोन के जरिए ऑफलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं। अगर आपके फोन में इंटरनेट काम नहीं कर रहा है या फिर नेटवर्क नहीं है तब भी आप यूपीआई के जरिए ऑफलाइन पेमेंट कर सकते हैं। आज हम आपको इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस (UPI payment Offline Process) बताने जा रहे हैं, आइए इसके बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Google Pixel 7 Pro पर एक शख्स ने किया बड़ा सितम! मारा चाकू और ब्लेड, फिर क्या हुआ वीडियो में देखें

बिना इंटरनेट के ऐसे करें यूपीआई पेमेंट

  • अपने फोन से *99# नंबर डायल करें।
  • कई ऑप्शन्स में से 1 को सिलेक्ट करके सेंड करें।
  • इसके बाद नंबर टाइप करके Send पर टैप करें।
  • मर्चेंट के यूपीआई अकाउंट से लिंक नंबर को दर्ज कर सेंड करें।
  • इसमें उतनी राशि एड कर दें जितनी भेजना चाहते हैं, फिर सेंड पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद पेमेंट करने की जानकारी दें कि आपने पैसे क्यों भेजे हैं।
  • ट्रांजेक्शन पूरा करने के बाद अपने UPI पिन को टाइप करें।

कैस डिसेबल करें *99# के साथ UPI सेवा

  • सबसे पहले *99# डायल करें।
  • इसके बाद मेनू से ऑप्शन 4 को क्लिक करें।
  • अब नंबर 7 को टाइप करें।
  • इसके बाद UPI से सेंड टू डीरजिस्टर पर टैप करें।

अभी पढ़ें Huawei Pocket S फोल्डेबल फोन लॉन्च, कीमत से लेकर सभी खासियत यहां जानें

---विज्ञापन---

इसके लिए 1 नंबर क्लिक करें।

ऊपर बताए जा रहे प्रोसेस को आप अपनाकर ऑफलाइन पेमेंट कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपके फोन का नेटवर्क चला जाता है या फिर इंटरनेट काम नहीं करता है तो आप इस प्रोसेस को अपना सकते हैं। इस प्रोसेस का यूज स्लो इंटरनेट या नेटवर्क ना होने पर किया जा सकता है।

अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 03, 2022 03:45 PM
संबंधित खबरें