---विज्ञापन---

Google Pixel 7 Pro पर एक शख्स ने किया बड़ा सितम! मारा चाकू और ब्लेड, फिर क्या हुआ वीडियो में देखें

Google Pixel 7 Pro Durability Test video: आईफोन 14 को टक्कर देने के लिए गूगल ने अपना पिक्सल 7 प्रो पिछले महीने लॉन्च किया था। अब इस फोन का ड्यूरेबिलिटी टेस्ट एक यूट्यूबर द्वारा किया गया है। इस दौरान यूट्यूबर ने गूगल पिक्सल 7 प्रो (Google Pixel 7 Pro) पर चाकू और ब्लेड दोनों चलाए, […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 3, 2022 22:59
Share :
Google Pixel 7 Pro Durability, Google Pixel 7

Google Pixel 7 Pro Durability Test video: आईफोन 14 को टक्कर देने के लिए गूगल ने अपना पिक्सल 7 प्रो पिछले महीने लॉन्च किया था। अब इस फोन का ड्यूरेबिलिटी टेस्ट एक यूट्यूबर द्वारा किया गया है। इस दौरान यूट्यूबर ने गूगल पिक्सल 7 प्रो (Google Pixel 7 Pro) पर चाकू और ब्लेड दोनों चलाए, जिसकी वीडियो उसने अपने आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट पर साझा भी किया।

YouTuber JerryRigeverything के चॉपिंग ब्लॉक में गूगल पिक्सल 7 प्रो का ड्यूरेबिलिटी टेस्ट वीडियो (Google Pixel 7 Pro Durability Test video) है। इसके जरिए पता चला कि पिक्सल 7 प्रो पूरी तरह से रिसाइकिल एल्यूमीनियम से तैयार किया गया है। फोन का साइड फ्रेम प्लास्टिक से नहीं बल्कि मेटल से बना है। इस वीडियो में फोन उत्तम दर्जे का दिखता है, लेकिन चिंता का विषय रियर कैमरा बंप है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Best Data Plan: हर दिन 4GB डेटा समेत कई बेनिफिट्स का पिटारा है ये प्लान! Airtel-Jio के छूटे पसीने

विक्टस द्वारा संरक्षित कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास डिस्प्ले पर 6 बार जोर से खरोंचा गया। हालांकि, 7वीं बार में उस पर निशान दिख ही गए। इससे पुष्टी हुई कि इसका डिस्प्ले वास्तव में खरोंच प्रतिरोधी ग्लास के साथ है।

---विज्ञापन---

इस वीडियो का दूसरा भाग पिक्सल 7 प्रो के मेटल फ्रेम को दर्शाता है। इसमें वॉल्यूम रॉकर और पावर कंट्रोल भी है। हालांकि, फोन को लेकर चिंता का कारण ये बना कि सिक्कों, चाबियों समेत अन्य तरह पॉकेट में रखी चीजों से टक्कर होने पर जल्दी से खरोंच हो जाती है।

फोन के बैक पैनल पर लगा कांच भी खरोंच का कारण बना है। इसे लेकर यूजर को खास ध्यान देना पड़ सकता है। वीडियो में इन सब टेस्ट के बाद बर्न टेस्ट किया गया। OLED पैनल के ऊपर 20 सेकंड तक लाइटर की लो को रखा गया। इसके बाद स्क्रीन पर जलने के निशान दिखे लेकिन डिस्प्ले में कोई समस्या नहीं आई वो चालू रही थी।

वीडियो में इन सभी टेस्ट के बाद बेंड टेस्ट किया गया, जिसमें फोन आधे में विभाजित नहीं हुआ और ना ही झुका। हालांकि, वीडियो में फोन के कैमरा बम्प के पास फ्रैक्चर सुनाई दिया। इसके अलावा कुछ हद तक एंटीना लाइन फ्लेक्स होती दिखी जिससे फोन पर स्थाई मोड़ आ जाता है।

अभी पढ़ें WhatsApp ने कम्युनिटी फीचर और इन-चैट पोल सर्विस की शुरू, ग्रुप में जुड़ सकेंगे हजार से ज्यादा मेंबर्स

यहां देखें गूगल पिक्सल 7 प्रो का ड्यूरेबिलिटी टेस्ट वीडियो

 

अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 03, 2022 10:42 AM
संबंधित खबरें