---विज्ञापन---

Infinix Smart 8 Plus भारत में लॉन्च, जल्द ही सैमसंग और वीवो के फोन भी होने वाले हैं पेश; जानिए खासियत

Upcoming Smartphones in India: इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्लस की भारत में एंट्री हो चुकी है। जल्द ही सैमसंग से लेकर वीवो तक के नए फोन भी भारतीय बाजार में आने के लिए तैयार हैं। भारत में वीवो वी30 सीरीज और सैमसंग गैलेक्सी एफ15 जल्द लॉन्च होने वाला है, आइए इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्लस, वीवो वी30 सीरीज और सैमसंग गैलेक्सी एफ15 के बारे में बताते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 1, 2024 16:25
Share :
upcoming smartphones in India
upcoming smartphones

Upcoming Smartphones in India: मार्च महीने की शुरुआत के साथ ही एक किफायती स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो चुका है। इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्लस की भारत में एंट्री हो चुकी है। सैमसंग से लेकर वीवो तक के नए फोन भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। आगामी दिनों में सैमसंग का 15 हजार रुपये से कम कीमत का स्मार्टफोन और वीवो का वी30 सीरीज फोन 40 हजार रुपये से लेकर 45 हजार रुपये तक के बीच हैं। आइए आपको इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्लस (Infinix Smart 8 Plus), सैमसंग गैलेक्सी एफ15 5जी (Samsung Galaxy F15 5G) और वीवो वी30 सीरीज (Vivo V30 Series) के बारे में जानते हैं।

Infinix Smart 8 Plus Launch Price in India

भारतीय बाजार में इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है। इस फोन को 10 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया गया है। इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्लस में 4 GB रैम + 128 GB स्टोरेज है। फोन में 2 टीबी तक का स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है। बात करें फोन के फीचर्स की तो इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले है। इस फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000 mAh की बड़ी बैटरी है। फोन में Mediatek Helio G36 प्रोसेसर है। इसमें 50MP + AI Lens के साथ डुअल कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है।

---विज्ञापन---

सैमसंग गैलेक्सी एफ15 5जी

सैमसंग गैलेक्सी एफ15 स्मार्टफोन भी जल्दी ही लॉन्च होने वाला है। भारतीय बाजार में 4 मार्च 2024 को गैलेक्सी एफ15 फोन को लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। फोन में AMOLED स्क्रीन के साथ डिस्प्ले मिलेगा। इस स्मार्टफोन की कीमत 15000 रुपये से कम हो सकती है। लॉन्च से पहले सामने आई जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एफ15 में 4GB +128GB और 4GB+128GB वैरिएंट हैं।

इसकी शुरुआती कीमत 13,499 रुपये और टॉप वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपये हो सकती है। लॉन्च के दौरान फोन को सीधा 1500 रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ बेचा जाएगा, जिसके चलते आप फोन के बेस वैरिएंट को 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

---विज्ञापन---

वीवो वी30 सीरीज

वीवो वी30 सीरीज जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। 7 मार्च 2024 को वीवो का वी30 और वी30 प्रो भारत में लॉन्च होने वाला है। फोन में 6.78 इंच का AMOLED स्क्रीन वाला डिस्प्ले मिलेगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। लॉन्च से पहले सामने आई जानकारी के अनुसार वीवो वी30 और वीवो वी30 प्रो में 6.78-इंच घुमावदार 1.5K (1,260 x 2,800 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। वीवो वी30 में Qualcomm’s Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट हैं। जबकि, प्रो मॉडल में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर है।

लीक के अनुसार वीवो वी30 और वीवो वी30 प्रो की कीमत 40 हजार रुपये से लेकर 45 हजार रुपये तक के बीच हो सकती है। वीवो वी30 सीरीज को भारत में 7 मार्च 2024 को लॉन्च किया जाएगा। इसके इक्वेटोरियल ग्रीन, व्हाइट और वोल्कानिक ब्लैक कलर ऑप्शन्स मिलेंगे।

ये भी पढ़ें- AC और Washing Machine पर मिल रही है 52% तक छूट!

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Mar 01, 2024 04:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें