---विज्ञापन---

Asus और Motorola का तगड़ा फोन 9 जनवरी को होगा लॉन्च, देखें दोनों में क्या रहेगा खास

Upcoming Smartphones in India 2024: क्या आप भी इस महीने एक बजट या गेमिंग फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो बता दें Asus और Motorola के तगड़े फोन आ रहे हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 6, 2024 10:06
Share :
Upcoming Smartphones in India 2024

Upcoming Smartphones in India 2024: टेक वर्ल्ड में 2024 का पहला महीना सबसे खास है क्योंकि इन दिनों कई बड़ी टेक दिग्गज स्मार्टफोन कंपनियां अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस लॉन्च करने के लिए कमर कस रही हैं। सैमसंग की गैलेक्सी S24 सीरीज से लेकर गेमर्स के लिए Asus समेत कई स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं। हाई-प्रोफाइल रिलीज के अलावा, मोटोरोला 15,000 रुपये से कम में नया स्मार्टफोन पेश करने जा रहा है। दूसरी तरफ आसुस ने अपने फ्लैगशिप गेमिंग फोन लाइनअप, आरओजी फोन 8 के लॉन्च की भी पुष्टि की है। खास बात यह है कि दोनों फोन एक ही दिन यानी 9 जनवरी को लॉन्च होंगे। आइये सबसे पहले Asus के नए स्मार्टफोन पर एक नजर डालते हैं।

Asus ROG Phone 8

ये स्मार्टफोन खास तोर पर गेमर्स के लिए होने वाला है। आसुस ने आरओजी फोन 8 के डिस्प्ले डिजाइन को एक टीजर जारी करते हुए टीज किया है। इससे पहले, आसुस ने नए आरओजी फोन 8 के बैक डिजाइन को भी टीज किया था, जिसमें एक पेंटागन के आकार का कैमरा दिखाई दिया था जिसमें तीन कैमरा सेंसर हैं। तस्वीरें और हाइलाइट्स के अलावा, आसुस ने यह भी पुष्टि की है कि उसके आरओजी फोन हैंडसेट क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस होंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : बंद करने के बाद भी Laptop नहीं होता ऑफ!

फोन में क्या रहेगा खास?

कुछ लीक्स में खुलासा हुआ है कि नया आरओजी फोन 8 लाइनअप 2 वेरिएंट में आएगा जिसमें आसुस आरओजी फोन 8 और आरओजी फोन 8 प्रो शामिल होंगे। दोनों डिवाइसों के लेटेस्ट एंड्रॉइड 14-बेस्ड आरओजी यूआई मिलेगी। बेस वेरिएंट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ 6.78-इंच फुल-एचडी+ AMOLED पैनल होने की उम्मीद है। जबकि प्रो मॉडल में HDR10 सपोर्ट और 165Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है।

ये भी पढ़ें : 500 रुपये से कम में खरीदें स्मार्टवॉच

Moto G34 5G

यह फोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुके है। चीनी मार्केट में कंपनी ने इस फोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को CNY 999 यानी लगभग 11,600 रुपये में पेश किया है। अब उम्मीद की जा रही है कि भारत भी यह फोन 15,000 रुपये से कम में लॉन्च होगा। जो सीधे Redmi 13C और Samsung Galaxy M14 जैसे फोन्स को टक्कर देगा।

फ्लिपकार्ट पर फोन की लिस्टिंग से पता चलता है कि डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD+ LCD डिस्प्ले होगा। Moto G34 5G भी एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ही आएगा और यह ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 SoC से लैस होगा। कंपनी के अनुसार, इसमें आपको वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलेगा, जो डिवाइस के परफॉर्मेंस को बढ़ाएगा। ब्रांड का दावा है कि यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट के साथ सबसे फास्ट 5G हैंडसेट होने वाला है।

वीडियो में देखें 10 Upcoming Phones in January 2024

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 06, 2024 09:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें