---विज्ञापन---

Laptop Shut Down Tips: बंद करने के बाद भी Laptop नहीं होता ऑफ! जानिए फिर कैसे करें शट डाउन

Laptop Tips and Tricks in Hindi: क्या आप जानते हैं लैपटॉप को ऑफ करने का सही तरीका? अगर नहीं तो यहां से जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 4, 2024 16:18
Share :
ऐसे करें Shut Down

Laptop Shut Down Tips: कोरोना काल के बाद से वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) का चलन काफी तेजी से बढ़ा है। कई बड़ी कंपनियां अभी भी अपने कर्मचारियों से घर बैठे काम करवा रही हैं। हालांकि देश में एक बार फिर Covid तेजी से फैल रहा है। कोरोना के मामलों में रफ्तार देखने को मिल रही है। जिसके चलते अब कई लोगों के लिए लैपटॉप एक बेहद जरूरी डिवाइस बन गया है। कोई ऑफिशियल काम करना हो या पढ़ाई के दौरान यूज, मनोरंजन समेत कई अन्य कामों में भी लैपटॉप बेहद जरूरी हो गया है।

वीडियो से भी जानें कुछ लैपटॉप ट्रिक्स

---विज्ञापन---

अब लैपटॉप को हम सभी यूज करते हैं लेकिन क्या आप अपने लैपटॉप को Shut Down करने का सही तरीका जानते हैं? क्यों आप भी सोच में पड़ गए न, भला इतने साल से जो हम कर रहे हैं तो फिर वो क्या है? दरअसल जब भी आप लैपटॉप को नार्मल Shut Down करते हैं तब भी वह कभी बंद नहीं होता। लैपटॉप का CPU ऑफ होने के बाद भी काफी समय तक रन करता रहता है। आप इसकी जांच करने के लिए CPU टाइम भी चेक कर सकते हैं। अब सवाल यह है कि फिर लैपटॉप को कैसे पूरी तरह से बंद करें। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

वीडियो से भी जानें 3 USEFUL Windows Tricks

ये भी पढ़ें : Winter में जरूर खरीदें 4 जबरदस्त Gadgets

ऐसे करें लैपटॉप को ऑफ

  • सबसे पहले लैपटॉप के विंडोज ऑप्शन में जाएं।
  • यहां से सर्च बार में कंट्रोल पैनल सर्च करें।
  • इसके बाद रिजल्ट में दिख रहे कंट्रोल पैनल ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • टॉप राइट सर्च में पावर ऑप्शन सर्च करें।
  • इसके बाद चेंज Whats the Power Button Do ऑप्शन चुनें।
  • फिर Change Settings thats are Currently Unavailable ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • यहां इसके बाद आपको 4 ऑप्शन दिखेंगे, इधर से टर्न ऑन फास्ट स्टार्ट अप को ऑफ कर दें।
  • अब सेव चेंज पर क्लिक करते ही आपका काम पूरा हो जाएगा।

वीडियो से भी जानें इसके बारे में

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 04, 2024 04:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें