Upcoming Smartphones 2025: ये साल स्मार्टफोन के दीवानों के लिए पहले से ज्यादा रोमांचक साल साबित हो सकता है। एक तरफ, दमदार फ्लैगशिप डिवाइस लॉन्च होने वाले हैं जो परफॉर्मेंस और डिजाइन में सबसे आगे होंगे तो दूसरी तरफ, फोल्डेबल फोन इस बार पूरी गेम बदल सकते हैं जो पिछले मॉडल्स से काफी ज्यादा अलग होने वाले हैं। यहां हमने आपके लिए 5 आगामी स्मार्टफोन्स की लिस्ट तैयार की है जो मार्केट में हलचल मचाने के लिए तैयार हैं। इसमें सबसे सस्ता iPhone SE 4, Nothing Phone (3a), फोल्डेबल OPPO Find N5, Galaxy S25 Edge और Xiaomi 15 Ultra शामिल है जो मोबाइल फोटोग्राफी को फिर से बदल सकता है। चलिए इन सभी फोन्स के बारे में जानें…
Apple iPhone SE 4
अगर आप iPhone 14 या iPhone 15 खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको शायद इंतजार करना चाहिए। आने वाले दिनों iPhone SE 4 लॉन्च होने वाला है जो काफी बेहतर डील हो सकता है। लीक्स के अनुसार, यह अपने पिछले मॉडल की तुलना में बहुत बड़ा अपग्रेड होगा, जिसमें एज-टू-एज OLED डिस्प्ले, Apple इंटेलिजेंस सपोर्ट के साथ A18 चिप, USB-C पोर्ट और 48 MP कैमरा होगा। साथ ही, यह बजट iPhone कई मामलों में iPhone 15 से बेहतर हो सकता है, जबकि इसकी कीमत काफी कम होगी।
OPPO Find N5
OPPO Find N5 यह फोल्डेबल स्मार्टफोन इस सेगमेंट को पूरी तरह बदल सकता है। ग्लोबल लेवल पर डिवाइस OnePlus Open 2 के नाम से लॉन्च होने की संभावना है। इस Find N5 को इंजीनियरिंग का एक चमत्कार माना जा रहा है क्योंकि यह दुनिया का सबसे पतला फोल्ड फोन हो सकता है और अनफोल्ड होने पर यह चार क्रेडिट कार्ड के डेक जितना पतला हो सकता है। फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर मिल सकता है। ये वही चिपसेट है जो 2025 के ज्यादातर एंड्रॉइड फ्लैगशिप में मिल रहा है।
OPPO Find N5 official images
/1 pic.twitter.com/RAZJ3RcWS7---विज्ञापन---— Mukul Sharma (@stufflistings) February 10, 2025
Nothing Phone (3a)
जो लोग बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, उनके लिए नथिंग फोन (3a) एक बेहतरीन ऑप्शन है। ये फोन 30 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च होने की उम्मीद है, इस डिवाइस के कैमरा सबसे खास होंगे जिसमे iPhone 16 के जैसा एक टेलीफोटो लेंस और एक कैमरा शटर बटन मिल सकता है। यही नहीं फोन में नथिंग के सिग्नेचर ग्लिफ लाइटिंग स्पोर्ट मिल सकता है।
ये भी पढ़ें : Nothing Phone 3a के लॉन्च से पहले सस्ता हुआ ये ‘चमकीला फोन’, कीमत 20 हजार से कम
Galaxy S25 Edge
सैमसंग का ये एक पतला और हल्का फ्लैगशिप फोन होगा। गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में कंपनी ने इसे पहली बार टीज किया था। ये दिखाता है कि कंपनी फिर से स्लीक प्रीमियम डिवाइस पर वापस आ रही है। सैमसंग ने मदरबोर्ड और कैमरा मॉड्यूल सहित कई कंपोनेंट्स को फिर से डिजाइन किया है, ताकि एक कॉम्पैक्ट लेकिन पावरफुल फॉर्म फैक्टर तैयार किया जा सके।
Want to know what the Galaxy S25 Edge specifications could be? Some of its specifications have been rumored, and you can read about them in the article linked in the thread below. #GalaxyS25Edge pic.twitter.com/ivtFNrOI3c
— SamMobile – Samsung news! (@SamMobiles) February 10, 2025
Xiaomi 15 Ultra
Xiaomi के नेक्स्ट-जेन फ्लैगशिप, 15 Ultra मोबाइल फोटोग्राफी को पूरी तरह बदल सकता है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट होने की उम्मीद है, इसमें लीका के सहयोग से क्वाड-कैमरा सेटअप फिट किया गया है, जो कैमरा परफॉर्मेंस को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा। डिवाइस पहले से ही कुछ जगह प्री-ऑर्डर पर है और मार्च में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इसकी शुरुआत हो सकती है।