---विज्ञापन---

मार्केट में आते ही गदर मचाएगा धांसू फोन,16GB रैम के साथ गीकबेंच पर हुआ लिस्ट

Upcoming Smartphone: मार्केट में एक पावरफुल स्मार्टफोन की एंट्री होने वाली है। यह अपकमिंग डिवाइस 16 जीबी रैम से लैस होगा।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Oct 20, 2023 20:20
Share :
Upcoming Smartphone: Oppo Find X7

Upcoming Smartphone: अगर आप एक पावरफुल स्मार्टफोन स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो आपको थोड़ा इंतजार कर लेना चाहिए। क्योंकि मार्केट में एक ऐसे डिवाइस की एंट्री होने वाली है, जो आपको दीवाना बना देगा। यह अपकमिंग डिवाइस दमदार कैमरा, पावरफुल बैटरी और 16 जीबी रैम के साथ आ सकता है।

गीकबेंच पर लिस्ट हुआ धाकड़ फोन

दरअसल, गीकबेंच 6 पर मॉडल नंबर PHZ110 के साथ एक स्मार्टफोन को लिस्ट किया है। इस डिवाइस को फाइंड एक्स 7 का प्रोटोटाइप मॉडल माना जा रहा है। गीकबेंच लिस्टिंग से इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुला  भी हुआ है। लिस्टिंग से पता चलता है कि ओप्पो का यह अपकमिंग डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 SoC द्वारा संचालित होगा और यह 16 जीबी रैम से लैस होगा। गीकबेंच लिस्टिंग से ये भी पता चलता है कि आगामी फोन एंड्रॉयड 14 पर काम करता है।

---विज्ञापन---

गीकबेंच 6 लिस्टिंग से पता चलता है कि डाइमेंशन 9300 में 1+3+4 आर्किटेक्चर है जिसमें 3.25 गीगाहर्ट्ज कोर्टेक्स-एक्स4 प्राइम कोर, 2.85 गीगाहर्ट्ज पर 3 एक्स कॉर्टेक्स एक्स4 परफॉर्मेंस कोर और 2 गीगाहर्ट्ज पर 4 एक्स कॉर्टेक्स ए 720 पावर इफीसिएंट कोर और इम्मोर्टल्स G720 MC12 GPU हैं।

कैसा रहा स्कोर?

फोन ने सिंगल-कोर टेस्ट में 2139 और मल्टी-कोर टेस्ट में 7110 अंक हासिल किया। जबकि डाइमेंशन 9300 का मल्टी-कोर स्कोर प्रभावशाली है, सिंगल-कोर स्कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 से थोड़ा कम है, जो कथित तौर पर गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा में गीकबेंच 6 पर सामने आया था।

---विज्ञापन---

Upcoming Smartphone: ये  फोन भी होने वाले हैं लॉन्च

अगले महीने यानी नवंबर में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं। इस लिस्ट में vivo v29 Lite 5G, Honor X50 5G, Samsung Galaxy M44 5G, OPPO F23 Pro 5G, IQoo Neo 8 Pro सहित अन्य धांसू फोन्स के नाम शामिल है।

यह भी पढ़ेंः 3 कैमरे, 120W चार्जिंग सपोर्ट, 24GB रैम, बवाल मचाएगा धाकड़ फोन, जल्द होगा लॉन्च!

वीवो वी 29 लाइट की तो कंपनी ने अपनी आधिकारिक साइट पर इसकी माइक्रोसाइट भी लाइव  कर दी है जिससे इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का पता चलता है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- Dreamy Gold और Flare Black में आएगा। यह अपकमिंग डिवाइस Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा और आप इसे 8GB / 12GB रैम और 128 GB / 256 GB स्टोरेज ऑप्शन में खरीद सकेंगे।

कैमरे के मोर्चे पर वीवो वी 29 लाइट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे शामिल होगें। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। इतना ही नहीं वोवो के इस डिवाइस में आपको 5000 mAh की पावरफुल बैटरी मिलेगी जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

HISTORY

Written By

Sumit Kumar

First published on: Oct 20, 2023 08:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें